US Attack On Venezuela: अमेरिका (America) द्वारा वेनेजुएला (Venezuela) पर किए गए हमलों के बाद दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति गंभीर हो गई है। हमलों के तुरंत बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) ने देश में आपातकाल घोषित करते हुए कहा कि वे किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे। दूसरी ओर, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए दावा किया कि मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटनाक्रम के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

वैश्विक प्रतिक्रिया और समर्थन
अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की रूस, चीन और ईरान सहित कई देशों ने आलोचना की है। इन देशों ने वेनेजुएला के प्रति समर्थन जताते हुए इसे संप्रभु राष्ट्र के खिलाफ आक्रामक कदम बताया है। रूस ने विशेष रूप से इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यह खुले तौर पर आक्रमण के समान है।
Also Read: व्हाइट हाउस के बाहर आतंकी हमला, अफगानी रहमानुल्लाह गिरफ्तार, दो नेशनल गार्ड घायल
तेल और खनिज संसाधनों को लेकर आरोप
राष्ट्रपति मादुरो ने आरोप लगाया है कि अमेरिका की नजर वेनेजुएला के विशाल तेल और खनिज भंडारों पर है। उनके अनुसार, यही कारण है कि अमेरिका उनकी सरकार को गिराने और देश की राजनीतिक स्वतंत्रता को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। रूस ने भी इन दावों का समर्थन करते हुए कहा है कि अमेरिका संसाधनों पर नियंत्रण की मंशा से आगे बढ़ रहा है।
ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई का दावा
ट्रंप ने हमलों को ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने की कार्रवाई बताया है। उनका कहना है कि वेनेजुएला में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को निशाना बनाना जरूरी था। इससे पहले भी उन्होंने कैरिबियन सागर में सैन्य तैनाती बढ़ाकर वेनेजुएला पर दबाव बनाया था और ड्रग तस्करी से जुड़ी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी थी।
Also Read: पुतिन के विमान पर क्यों लिखा होता है ‘PОССИЯ’? जानिए हर अक्षर का मतलब
सैन्य ठिकानों और शहरों पर हमले
A full fledged annexation of a sovereign country with no US Congress approval, no UN mandate, nothing. US must be sanctioned by the international community. Enough! 👇
The U.S. has launched an attack against Venezuela.
Apart from massive airstrikes against military targets,… pic.twitter.com/dzmlQ5hzZd
— The Tradesman (@The_Tradesman1) January 3, 2026
रिपोर्टों के अनुसार, हमले शनिवार तड़के करीब दो बजे शुरू हुए। अमेरिकी बलों ने वेनेजुएला के प्रमुख सैन्य ठिकानों के साथ-साथ चार शहरों कराकास, मिरांडा, अरगुआ और ला गुइरा को निशाना बनाया। इन हमलों के बाद कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई और लोगों ने आसमान में सैन्य विमानों की आवाजाही देखी। सोशल मीडिया पर इन घटनाओं से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं, जो तेजी से प्रसारित हो रहे हैं।











































