विदेश मंत्रालय का USAID को लेकर परेशान करने वाला बयान जारी, कहा- भारतीय एजेंसियां कर रही फंडिंग की जांच

International Desk: विदेश मंत्रालय (MEA) ने अमेरिकी प्रशासन द्वारा किए गए खुलासों पर गंभीर चिंता जताई है, जिसमें भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप की आशंका व्यक्त की गई है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने अमेरिकी प्रशासन द्वारा यूएसए की कुछ गतिविधियों और फंडिंग को लेकर दी गई जानकारी देखी है। यह स्पष्ट रूप से बहुत ही परेशान करने वाला है।”

ट्रंप के दावे से बढ़ी चिंता

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) ने भारत के चुनावों को प्रभावित करने के लिए 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग की थी। इस दावे ने भारत में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है और सरकार इसकी विस्तृत जांच कर रही है।

Also Read – पीएम मोदी ने किया कतर के अमीर का भव्य स्वागत, दौरे से भारत को क्या लाभ हुआ?

विदेशी हस्तक्षेप की जांच जारी

प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस मामले की जांच संबंधित विभाग और एजेंसियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा, “इस पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन जांच पूरी होने के बाद इस पर अपडेट दिया जाएगा।”

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

ट्रंप की टिप्पणी के बाद भारत में राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर पारदर्शिता की मांग की है और सरकार से स्पष्ट जवाब देने को कहा है।

Also Read – प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समिट में कहा – AI में दुनिया बदलने की ताकत है

अमेरिकी प्रशासन की चुप्पी

अब तक अमेरिकी सरकार या यूएसएआईडी ने इस दावे पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। भारत सरकार इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और भविष्य में इस पर और जानकारी साझा कर सकती है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.