सोनी टीवी (Sony TV) पर चल रहे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) अब विवादों में आ गया है. शो में पूछे गए एक सवाल से अब विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिसके चलते ट्विटर पर #Boycott_KBC_SonyTv ट्रेंड कर रहा है. बता दें शो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने ऐसा सवाल पूछा जिससे सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए. वैसे तो टीआरपी की लिस्ट में भी केबीसी शो टॉप में जगह बनाने में कामयाब रहता है. अमिताभ बच्चन अपने अंदाज से दर्शकों को टीवी पर बांधे रखते हैं.
Also Read: Nude Video लीक होने के बाद पाक सिगंर ने छोड़ी इंडस्ट्री, कहा- ‘या अल्लाह’ मेरे पाप माफ करें
दरअसल, हाल ही में प्रसारित एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से सवाल पूछा कि ‘इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे?’ उसके 4 विकल्पों में A.महाराणा प्रताप B.राणा सांगा C.महाराजा रणजीत सिंह D.शिवाजी थे. इस सवाल पर सोशल मीडिया के यूजर्स इसलिए भड़क उठे क्योंकि अमिताभ बच्चन ने ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ की जगह ‘शिवाजी’ कहा. जबकि ऑप्शन A, B और C में नामों (महाराणा प्रताप, महाराजा रंजीत सिंह और राणा सांघा) को टाइटल के साथ लिखा गया है. लोगों का कहना है कि सवाल में औरंगजेब के नाम के आगे मुगल सम्राट लिखा गया है.
यूजर्स ने लिखा कि यह मराठा योद्धा का अपमान है और शो के बायकॉट की मांग की. जिसकी वजह से ट्विटर पर लगातार #Boycott_KBC_SonyTv ट्रेंड कर रहा है.
Also Read: कुशीनगर: लाठी मारने पर घायल हुआ बछड़ा, पुलिस ने असगर अली को लिया हिरासत में
एक यूजर ने लिखा ‘भारत बहादुर हिंदू राजाओं और योद्धाओं की भूमि है, जिन्होंने आक्रमण करने वालों से लड़ाई लड़ी. ऐसी महान हस्तियों का अपमान करने का किसी को अधिकार नहीं है’. एक अन्य ने लिखा ‘छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम को आदर के साथ न लेना क्या ये सही है? वीर योद्धा का अपमान करना कितना शर्मनाक खुद से पूछ कर देखिए. हम सोते रहते है और इस तरह की चीजें होती रहती हैं’.
एक यूजर ने लिखा ‘यह सोनी टीवी के लिए शर्म की बात है. वह जानबूझकर राष्ट्रवाद को परेशान करने का काम करता है’. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘यह दर्दनाक है… और शर्मनाक भी. छत्रपति शिवाजी ने बहुत कुछ किया है और हम उनके काम का सम्मान भी करते हैं, आने वाली पीढ़ी इससे क्या सीखेगी?’ एक यूजर लिखता है, ‘निर्दोश लोगों की हत्या करने वाले औरंगजेब को मुगल सम्राट और लोगों की रक्षा करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज को केवल शिवाजी।’
देखिए लोगों का इस पर और क्या कहना है…
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )