मुरादाबाद: शराब पीकर ऑटो में रायफल भूला सिपाही, कोतवाली में जाकर दर्ज कराई चोरी की रिपोर्ट

 

जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान लगातार लोगों की सुरक्षा में डटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी ही उनकी मेहनत पर पलीता लगाते दिख रहे हैं। मामला मुरादाबाद जिले का है, जहां शराब के नशे में धुत सिपाही पहले तो अपनी रायफल ऑटो में भूल गया। इसके बाद उसने रायफल चोरी की शिकायत भी दर्ज करा दी। इस रायफल को लेकर अवंतिका कॉलोनी का एक युवक और ऑटो चालक, पीएसी सिपाही के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचे, जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया।

ऑटो में रखी छोड़ी रायफल

जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के गांव अरोंडा का रहने वाला महेश शर्मा पुलिस विभाग में सिपाही है। इन दिनों वह गाजियाबाद के मसूरी थाने में तैनात है। चुनाव ड्यूटी के लिए वह 11 फरवरी को मुरादाबाद आया था। ड्यूटी के लिए उसे गाजियाबाद पुलिस लाइन से ही एक थ्री नॉट थ्री रायफल और 20 कारतूस दिए गए थे। 14 फरवरी को चुनाव ड्यूटी के बाद महेश ने शराब पी और रेलवे स्टेशन जाते समय रायफल को ऑटो में ही रखा छोड़ गया।

इस रायफल को लेकर अवंतिका कॉलोनी का एक युवक और ऑटो चालक, पीएसी सिपाही के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचे। अभिषेक और ऑटो वाले ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को अवंतिका कॉलोनी से स्टेशन की तरफ जाते समय नशे में धुत एक सिपाही ऑटो में रायफल छोड़ गया था।

सिपाही ने कहा – चोरी हुई थी रायफल

वहीं दूसरी तरफ सिपाही महेश शर्मा ने कोतवाली में रायफल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिपाही ने FIR में कहा कि उसकी ड्यूटी 14 फरवरी को कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद सेक्टर पुलिस अधिकारी ने ही गाड़ी से उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था। ट्रेन के इंतजार में पहले वह इधर-उधर घूमता रहा फिर प्लेटफार्म नंबर एक पर ही पत्र पेटिका के नीचे रायफल सिरहाने रखकर सो गया। सिपाही के मुताबिक उसकी आंख खुली तो रायफल सिरहाने से गायब थी। इसके बाद उसने इधर-उधर तलाश किया, लेकिन रायफल का पता नहीं चला।

Also Read: कुशीनगर हादसा: CM योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )