योगी सरकार ने बना दी UP भंडारण निगम के कर्मचारियों की दिवाली धमाकेदार, मिलेगा पूरा बोनस नगद और दोगुना फेस्टिवल एडवांस

उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम (Uttar Pradesh State Warehousing Corporation) ने अपने कर्मियों को दीवाली पर बड़ी खुशखबरी दी है। निगम प्रबंधन ने कर्मचारियो को पूरा बोनस नगद देने की घोषणा की है। बोनस की अधिकतम सीमा 16800 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं, फेस्टिवल एडवांस भी इस बार 20 हजार रुपए देने का निर्णय किया गया है।


इसकी जानकारी निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकांत गोस्वामी ने दी है। उन्होंने बताया कि निगम में 1398 नियमित और 1142 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं। सभी दैनिक वेतन भोगी और नियमित कर्मचारियों में जिनका वेतन 20 हजार रुपये तक है उन्हें बोनस का लाभ दिया जाएगा।


Also Read: CM योगी बोले- पुणे की तर्ज पर लखनऊ में बनाया जाए वायरोलॉजी सेंटर


ऐसे कर्मचारियों की संख्या करीब 1600 होगी। बोनस वितरण पर निगम 02 करोड़ 04 लाख 21 हजार रुपये खर्च करेगा।एमडी गोस्वामी ने बताया कि हर साल त्योहार के समय नियमित कर्मचारियों की मांग पर फेस्टिवल एडवांस दिए जाने की व्यवस्था की जाती है। पिछले वर्ष 10 हजार रुपये फेस्टिवल एडवांस दिया गया था।


Also Read: कोरोना आपदा में बेस्ट CM बन उभरे योगी, RBI की 9 कसौटियों में 8 पर टॉप पे रहा UP


उन्होंने बताया कि इस बार यह राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है। फेस्टिवल एडवांस की धनराशि कर्मचारी के वेतन से दस माह में काटने का प्रबंध किया गया है। 1398 कर्मचारी इस योजना का लाभ पाने के हकदार हैं। जो भी कर्मचारी मांगेगा उसे फेस्टिवल एडवांस देने का आदेश दिया गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )