14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे (Valentine Day) जिसे प्यार का दिन भी कहा जाता है। इस दिन को लेकर युवाओं में खासा क्रेज होता है। कहा जाता है कि आज के दिन प्यार का इजहार करने के लिए लाल रंग से बेहतर और कुछ नहीं होता। यही वजह है कि अक्सर पार्टनर्स एक दूसरे को लाल रंग का गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। साथ ही अपने पार्टनर को प्यार भरे मैसेज भेजते हैं। आप भी वाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के जरिए रोमांटिक संदेश भेजकर वेलेंटाइन डे को यादगार बना सकते हैं।
इन संदेशों को भेजकर करें प्यार का इजहार
- कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते,
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे
हैप्पी वेलेंटाइन डे - गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसें जी उठती हैं
हैप्पी वेलेंटाइन डे
Also Read: Promise Day: आज पार्टनर से करें मोहब्बत के वादे, इन संदेशों के जरिए पहुंचाएं अपने दिल की बात
- करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जन्म में साथी हो तुम जैसा,
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
हैप्पी वेलेंटाइन डे - वो प्यारी सी हंसी, वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
हैप्पी वेलेंटाइन डे - वो पूछते हैं हमें,
क्या हुआ है तुम्हें?
अब उन्हें कैसे बताएं?
उन्हीं से मोहब्बत हुई है
हैप्पी वेलेंटाइन डे - कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है
हैप्पी वेलेंटाइन डे