रामपुर: अब वाल्मीकि समाज ने हनुमान मंदिर पर ठोका अपना दावा

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में वाल्मिकि समाज के लोगों ने एक हनुमान मंदिर पर अपना दावा ठोक दिया है। इस दौरान वाल्मिकि समाज के लोगों ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। यही नहीं, इन लोगों ने मंदिर की प्रबंधन समिति में शामिल होने की मांग की है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन जांच में जुट गया है।

 

वाल्मिकि समाज के प्रदेश प्रभारी ने कहा- सीएम ने आंखे खोल दीं

सूत्रों ने बताया कि रामपुर के कोतवाली स्वार के पंजाबी कालोनी में बने हनुमान मंदिर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। वाल्मीकि समाज के कैलाश ने बताया कि उनके समाज के प्रदेश प्रभारी दीप सिंह राही ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हनुमान जी दलित थे।

 

Also Read : लाइव डिबेट में अनुराग भदौरिया ने गौरव भाटिया को दिया धक्का, हाथापाई के बाद हिरासत में लिए गए सपा नेता

 

उन्होंने कहा कि हमें यह सब पता नहीं था,  हम तो भगवान वाल्मीकि जी को मानने वाले व्यक्ति हैं लेकिन अब प्रदेश के मुखिया ने हमारी आंखे खोल दी हैं इसलिए हमने हनुमान जी के मंदिर पर अपना कब्जा जमाया है। कैलाश ने कहा कि अब इसकी देखरेख वाल्मीकि समाज करेगा।

 

एडिशनल एसपी ने दी जानकारी

वहीं, हनुमान मंदिर पर वाल्मिकि समाज के दावा ठोंकने की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी देते हुए एडीशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हनुमान मंदिर पर वाल्मिकि समाज के लोगों ने पूजा की है।

 

Also Read : पीएम मोदी के लिए कोएना मित्रा ने की वोट अपील, बोलीं- बकरियों को बलात्कार और मुस्लिम महिलाओं को हलाला से बचाना है तो मोदी को जिताएं

 

एडिशनल एसपी ने बताया कि वाल्मिकि समाज ने मांग की है कि मंदिर की प्रबंधन कमेटी में उन्हें शामिल किया जाए। इस दौरान एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि मंदिर की प्रबंधन कमेटी को मामले से अवगत करा दिया गया है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )