वाराणसी: 1700 पुलिसकर्मी किए जाएंगे प्रशिक्षित, 500 महिला रिक्रूट भी होंगी शामिल

वाराणसी (Varanasi) में आगामी जून और जुलाई में होने वाली रिक्रूट सिपाहियों की ट्रेनिंग को लेकर गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वाराणसी पुलिस लाइन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण, आवास, भोजन सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश

पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान किसी भी रंगरूट (Recruit) को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुभवी, दक्ष और विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षक सिपाहियों को शारीरिक और सैद्धांतिक दोनों तरह की ट्रेनिंग देंगे। वही जेटीसी (Joint Training Centre) का शुभारंभ 16 जून और आरटीसी (Recruit Training Centre) का प्रशिक्षण 21 जुलाई से शुरू होगा।

Also Read- ‘पुलिस रिश्वत के पैसे नहीं लौटाती, जो करना है कर लो…’, शामली में दारोगा और दलाल का ऑडियो वायरल

पुलिस कमिश्नर ने इन बातों पर जोर दिया

  • नए तीनों कानूनों, डिजिटल साक्ष्य, साइबर अपराध और फोरेंसिक टूल्स की जानकारी
  • शारीरिक प्रशिक्षण में हार्स राइडिंग, स्वीमिंग, स्पोर्ट्स, फायरिंग और परेड ड्रिल
  • अनुशासन, आचरण, सॉफ्ट स्किल्स, कर्तव्यनिष्ठा और संवैधानिक मूल्यों की शिक्षा
  • वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन व CCTV मॉनिटरिंग, VVIP सुरक्षा
  • सोशल मीडिया निगरानी, यातायात प्रबंधन और आपदा नियंत्रण पर PPT के माध्यम से प्रशिक्षण

महिला रिक्रूटों के लिए विशेष प्रबंध

महिला सिपाहियों के लिए साफ, पौष्टिक और शुद्ध भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा पुलिस लाइन परिसर में ही दूध, ताजे फल, ब्रेड-बिस्किट और हल्के नाश्ते के लिए पुलिस कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Also Read- UP में तबादलों का सिलसिला जारी, तीन PCS अफसर भेजे गए संभल

कमिश्नर ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए

  • परेड ग्राउंड और स्मार्ट क्लासरूम
  • छात्रावास, स्नानागृह, शौचालय
  • मेस और पुलिस कैंटीन (जलपान गृह)
  • शुद्ध पेयजल, जिम और हेल्थ सेंटर
  • कूलर, वॉटर कूलर और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा

निरीक्षण के समय ये अधिकारी रहे मौजूद

इस निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त (लाइंस) प्रमोद कुमार, एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव, एसीपी ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

रिक्रूट्स की संख्या

  • कुल 1200 रिक्रूट्स का प्रशिक्षण 16 जून से
  • इनमें से 500 महिला रिक्रूट्स 21 जुलाई से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है।)