कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने वाराणसी (Varanasi) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे के साथ विरोध करने की बात काही थी। जिसके बाद खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया। बात दे की ये ऐलान अजय राय ने पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले किया था। जिसके बाद लखनऊ समेत पूर्वांचल के कई जिलों में कांग्रेस और सपा नेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक नेताओं का हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
अजय राय के होटल में आधी रात छापा
लखनऊ के होटल में ठहरे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के कमरे में पुलिस आधी रात को जबरन घुस गई। अजय राय ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इंस्पेक्टर को बाहर जाने के लिए कहा और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। इस पूरी कार्रवाई को कैमरे में कैद किया गया, जिसके बाद अजय राय ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए लिखा,’ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा।’ पुलिस का कहना था कि अजय राय काशी न जाएं और होटल में ही रहें।
Also Read- ‘वोट चोरी पकड़ाने से BJP डिस्टर्ब…’, रायबरेली में काफिला रोके जाने पर बोले राहुल गांधी
पूर्वांचल के 22 जिलों में कांग्रेस नेताओं पर नजर
वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, चंदौली समेत पूर्वांचल के 22 जिलों में कांग्रेस के जिला और महानगर अध्यक्षों को या तो हाउस अरेस्ट किया गया या थानों में बैठा लिया गया। वाराणसी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह को मंडुवाडीह इंस्पेक्टर ने नजरबंद किया, जबकि महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे पुलिस को चकमा देकर समर्थकों के साथ निकल गए।
सपा नेताओं पर भी नजर
कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं को भी पुलिस की निगरानी में रखा गया। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ समेत कई नेताओं की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। कांग्रेस और सपा दोनों के वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है और इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन बताया है।
Also Read- UP: सपा विधायक मनोज पारस को कोर्ट ने भेजा जेल, जानलेवा हमले का है आरोप
सख्त निर्देश
सूत्रों के मुताबिक, खुफिया विभाग से सूचना मिलते ही डीजी इंटेलिजेंस और आईजी इंटेलिजेंस ने पुलिस कमिश्नरेट को कार्रवाई के निर्देश दिए। काशी, वरुणा और गोमती जोन की पुलिस को सक्रिय नेताओं को हिरासत में लेने और उनसे शांति का फार्म भरवाने के निर्देश दिए गए। हाईवे और जिले की सीमाओं पर भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई ताकि कांग्रेस नेता वाराणसी न पहुंच सकें। हालांकि इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जारी रखने की बात दोहराई है।

















































