वाराणसी: DM का सख्त आदेश, मतगणना के बाद नहीं निकलेगा विजय जुलूस

 

उत्‍तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के किए सुरक्षाबल के जवानों के साथ ही मतगणना केंद्रों पर CCTV कैमरे भी लगाए गए। मतगणना के एक दिन पहले वाराणसी में हुए बवाल की वजह से वहां सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा कड़ी की गई है। इसी क्रम में डीएम ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू है और सभी को हर हाल में उसका पालन करना ही होगा। इसके साथ ही कहीं भी किसी तरह का विजय जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा।

डीएम ने जारी किए आदेश

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात हुए बवाल के बाद अब वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा ने सख्ती और ज्यादा करना शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मतगणना के लिए एक प्रत्याशी या उसके प्रतिनिधि द्वारा 18 गणना एजेंट, 2 रिलिवर और 2 व्यक्ति खानपान के काम के लिए मतगणना के दौरान लगाया जा सकता है। इस तरह से एक प्रत्याशी के लिए 22 मतगणना पास रिटर्निंग आफिसर द्वारा जारी किया गया है।

इसके अलावा पुलिस कमिश्नर सतीश ए गणेश ने बताया कि जिले के मिश्रित आबादी वाले और संवेदनशील इलाकों में निगरानी के लिए पुलिस-पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। यह जवान लगातार भ्रमणशील रहेंगे। पहाड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नंबर 0542-2989466 है। इस पर किसी भी प्रकार की सूचना दी और प्राप्त की जा सकती है।

पहड़िया मंडी में कौन कहां से प्रवेश करेगा

बता दें कि प्रेक्षक, रिटर्निग ऑफिसर / सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, अन्य अधिकारी, गणना कर्मचारी, अन्य शासकीय अधिकारी / कर्मचारी (जिनकी ड्यूटी गणना में किसी भी प्रयोजन में लगी है) और पत्रकार वाराणसी-गाजीपुर रोड स्थित पहड़िया मंडी के मुख्य द्वार से प्रवेश करके गणना परिसर तक जाएंगे। प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता और गणना अभिकर्ता के प्रवेश के लिए दौलतपुर रोड स्थित आईबी के कार्यालय भवन के बगल से आने वाले रोड से वेयर हाउस हाल तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है। इसी रास्ते से उम्मीदवार व उनके गणना एजेंट वेयर हाउस हाल में प्रवेश करके मतगणना पंडाल तक जाएंगे। इसके अलावा कहीं भी किसी को एंट्री के आदेश नहीं हैं।

Also read: UP में शुरू हुई मतगणना, 70,000 पुलिसकर्मियों के साथ सैंकड़ों कंपनी अर्धसैनिक बलों के साए में हो रही गिनती

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )