वाराणसी: सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी से किसी बात को लेकर चल रहा था विवाद

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जनपद में चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी के तहत ग्रामसभा भटपुरवा खुर्द में एक सिपाही ओंकार पटेल (Constable Omkar Patel) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, इस सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

2 साल पहले हुई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सिपाही 32 वर्षीय ओंकार पटेल का छोटा भाई भी बस्ती जनपद में सिपाही के पद पर तैनात है। वह सूचना मिलते ही घर के लिए रवाना हो गया है। मृतक सिपाही ओंकार पटेल की नियुक्ति बलिया में थी, लेकिन वह आजमगढ़ में डीआईजी ऑफिस से संबद्ध रहा है। मृतक ओंकार पटेल 2011 बैच का सिपाही था।

Also Read: चित्रकूट: पहले पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फिर सिपाही ने सरकारी रायफल से खुद को मार ली गोली

सिपाही ओंकार पटेल 25 तारीख को छुट्टी लेकर घर आया था। इनकी शादी 2022 में बड़ा लाल पुर चांदमारी में हुई थी। पत्नी का नाम ज्योति पटेल है। मौत की सूचना मिलने पर चोलापुर थाना प्रभारी अतुल सिंह व चौकी इंचार्ज विकास सिंह मय फोर्स के साथ घटना स्थल भटपुरवा खुर्द में पहुंच गए। मृतक बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के बीच पंचनामा का कार्य किया गया।

मौत का नहीं पता चला कारण

जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि पति पत्नी का आपस में किसी कारण से विवाद चल रहा था। मौत किन कारणों से उक्त सिपाही ने किया है यह अभी स्पष्ट नही है। जांच के उपरांत ही सामने आ पाएगा। विधिक कार्रवाई करने के उपरांत बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। चोलापुर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक सिपाही ने आत्महत्या किया है। जिसकी सूचना मिली है। अगर तहरीर मिलेगी तो पुलिस जांच पड़ताल कर विधि कार्रवाई कि जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )