वाराणसी में ‘डांसिंग एंबुलेंस’ ने उड़ाए सभी के होश, पुलिस ने दरवाजा खोला तो युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले 3 युवक

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान एंबुलेंस की किल्लत और ड्राइवरों द्वारा मनमाना पैसा वसूलने की कई खबरे सामने आई। ऐसा भी देखने को मिला जब लोग एंबुलेंस के आते ही कोरोना मरीज की आंशका से सहम गए। लेकिन वाराणसी (Varanasi) जिले में एक एंबुलेंस (Ambulance) को लेकर ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।


यह पूरा मामला वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद इलाके का है। यहां की सुजाबाद चौकी के पास एक एंबुलेंस काफी समय से खड़ी थी। पहले तो ये एंबुलेंस सामान्य दिख रही थी, लेकिन कुछ देर बाद अचानक ही हिलने लगी। यह देख उस रास्ते से गुजरने वाले लोग हैरान हो गए। इस दौरान कोई भी शख्स उस एंबुलेंस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।


Also Read: UP: रोडवेज संगठनों की योगी सरकार ने पूरी की मांग, कोरोना से जान गंवाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर के परिजनों को मिलेगी 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता


काफी देर बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर एंबुलेंस के पास जाने का फैसला किया। जब वे एंबुलेंस के पास पहुंचे औक उसके अंदर झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। उस एंबुलेंस में मौजूद लोग आपत्तिजनक हालत में थे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो वहां मौजूद लोग शर्म से पानी-पानी हो गए।


उस एंबुलेंस में 3 युवक और एक युवती आपत्तिजनक हालत में थे। फिलहाल पुलिस ने एंबुलेंस को सील कर दिया है। मामले में रामनगर थानाध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने बताया कि चारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है और एंबुलेंस पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। एंबुलेंस थाने में खड़ी है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस मंडुआडीह के एक प्राइवेट अस्पताल से संबद्ध है, जिसे लंका का एक व्यक्ति किराए पर लेकर चलाता था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )