डिप्टी CM ने अखिलेश को दी अपने विधायक बचाने की सलाह, बोले- BJP में आना चाहते हैं उनके MLA, अगर लिया तो परिवार संग रह जाएंगे अकेले

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जनपद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जोरदार हमला बोला है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव अपने विधायक बचाएं। उनके विधायकों के बीजेपी में आने की हमारे पास लंबी लिस्ट है, लेकिन हमें जरूरत नहीं है। उनके विधायक अगर ले लिया तो वह सैफई में परिवार के साथ अकेले रह जाएंगे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश सत्ता से चले गए हैं इसलिए थोड़ा बैचेन हैं और तिलमिला रहे हैं। उनको लग रहा है कि न हम सत्ता में हम आ पा रहे हैं और न आ पाएंगे। उनके बयानों की लोग हंसी उड़ाते हैं। वह जानते नहीं हैं कि भारतीय जनता पाटी के दो मजबूत पिलर हैं, चाहें केशव प्रसाद हों या बृजेश पाठक। इसलिए उन्हें ऐसे सपने आते हैं।

Also Read: UP: अखिलेश यादव का गंभीर आरोप, बोले- आरक्षण छीनकर OBC को और पीछे करने की साजिश रच रही BJP

इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के ओबीसी आरक्षण के बयानों का भी जवाब दिया। केशव मौर्य ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण के बगैर नगर निकाय का चुनाव नहीं होगा। सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है और बीजेपी ने भी। हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध हम सुप्रीम कोर्ट में अपील करने जा रहे हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि यही वजह है कि अखिलेश यादव घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। परिवार की भलाई के लिए पिछड़ों का भला करने की बात अखिलेश यादव करते हैं, वह दूसरों का भला नहीं, केवल अपने परिवार का भला करना चाहते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )