बॉयफ्रेंड बदलने की चाहत: नए प्रेमी के साथ मिलकर कराई पुराने आशिक की हत्या, वाराणसी में ऐसे खुला बेवफा गर्लफ्रेंड का राज

वाराणसी (Varanasi) में प्यार, धोखा और कत्ल की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बेवफा प्रेमिका ने अपने नए आशिक के साथ मिलकर अपने पुराने प्रेमी की हत्या करवा दी। इस खौफनाक मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

होली की रात रची गई खूनी साजिश

घटना वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज इलाके की है। 14 मार्च की रात डीएवी पीजी कॉलेज के पास यह वारदात घटी। रात करीब 11 बजे दिलजीत उर्फ रंगोली अपने घर के बाहर खड़ा था और अपनी पुरानी प्रेमिका से फोन पर बात कर रहा था। तभी अचानक हेलमेट लगाए एक बाइक सवार वहां आया और फिल्मी अंदाज में चलते-चलते दिलजीत के सीने में गोली मारकर फरार हो गया।

Also Read: लंदन से लौटा पति, 15 टुकड़ों में काटा और फिर सीमेंट से चुनवा दिया, मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग खेला खूनी खेल

घायल दिलजीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिसने पुलिस को अहम सुराग दिए।

दिलजीत से पीछा छुड़ाना चाहती थी प्रेमिका

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक दिलजीत की कुछ महीनों पहले सगाई हो चुकी थी, लेकिन वह अपनी पुरानी प्रेमिका को भुला नहीं पा रहा था। दूसरी ओर, उस युवती ने पहले ही दिलजीत से अलग होकर अपने नए प्रेमी राजकुमार के साथ रिश्ता बना लिया था। दिलजीत की पुरानी प्रेमिका अब उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी, मगर दिलजीत उसे छोड़ने को तैयार नहीं था। इसी से परेशान होकर युवती ने अपने नए प्रेमी राजकुमार के साथ मिलकर दिलजीत को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

Also Read: नागपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड का पर्दाफाश, महिला पुलिसकर्मी से छेड़खानी का भी आरोप

एक महीने पहले से रची थी साजिश

वाराणसी के एडीसीपी सरवणन टी. के मुताबिक, युवती और राजकुमार ने एक महीने पहले ही दिलजीत को मारने की योजना बना ली थी। वीडियो कॉल के जरिए राजकुमार ने युवती को वह हथियार भी दिखाया था, जिससे दिलजीत का कत्ल किया गया। आखिरकार होली की रात, राजकुमार ने दिलजीत को उसी के घर के बाहर गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया और फरार हो गया।

आरोपियों को दबोचा, हथियार की तलाश जारी

पुलिस ने जांच में मिले सबूतों के आधार पर युवती और उसके नए प्रेमी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश में जुटी हुई है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं