वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सर्वे रिपोर्ट (Varanasi Gyanvapi Masjid Survey Report) आज यानी 17 मई को कोर्ट में पेश नहीं होगी. मीडिया रिपोर्ट मुताबिक खबर मिल रही है कि कोर्ट रिपोर्ट तैयार कर पेश करने के लिए 2 से 3 दिन का समय मांगा जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि बीते सोमवार को हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि उन्होंने वुजूखाने में एक बड़ा शिवलिंग देखा है. इसके बाद उस स्थान को सील करने का आदेश कोर्ट द्वारा दिया गया था. गौरतलब है कि कोर्ट ने 12 मई को आदेश दिया था कि कोर्ट कमिश्नर 17 मई तक मस्जिद परिसर के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करें.
रिपोर्ट तैयार करने में लग रहा है समय
बताया जा रहा है कि 3 दिन तक चले ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट बनाने में समय लग रहा है. ऐसे में एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा रिपोर्ट के सबमिशन को लेकर कोर्ट से 2-3 दिन का समय और मांग सकते हैं.
बता दें कि सोमवार को सर्वे का काम पूरा हो गया. अधिवक्ता कमिश्नर अजय सिंह ने बताया कि तीन दिन में करीब 12 घंटे तक सर्वे का कार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि आज हम कोर्ट में अर्जी देकर रिपोर्ट सबमिट करने के लिए नई तारीख की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि अभी 50 फीसदी रिपोर्ट ही तैयार हो सकी है. अभी रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार नहीं है. लिहाजा 12 बजे से पहले नई तारीख की अर्जी दी जाएगी. अजय सिंह ने कहा कि उनके द्वारा दो से तीन दिन का समय मांगा जाएगा.
Also Read: ज्ञानवापी में मिले ‘शिवलिंग’ का Video आया सामने!, मुस्लिम पक्ष ने किया ये दावा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )