जुलाई महीने में यूपी के सुल्तानपुर में एक सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद अब मृतक सिपाही के परिजनों को वाराणसी आईजी ने 30 लाख का चेक सौंपा। इस दौरान आईजी ने ये भी सलाह दी कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी हमेशा सतर्क रहें। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि मृतक सिपाही के परिजनों की मदद को पुलिस विभाग हमेशा ही तैयार है।
आईजी ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर जिले में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले वाराणसी में तैनात रहे सिपाही राहुल कुमार के परिजनों को 30 लाख रुपये का चेक आईजी रेंज विजय सिंह मीना ने सौंपा। इस दौरान आईजी रेंज ने कहा कि एचडीएफसी बैंक का यह योगदान पीड़ित परिजनों को विषम परिस्थितियों में एक ठोस आर्थिक सहारा बनकर बल देगा।
Also read: यूपी: पैसों की तंगी के चलते बच्चे को बेच रही थी मां, पुलिस ने की ऐसे मदद कि हो रही सराहना
आईजी रेंज ने पुलिसकर्मियों को हर तरह की परिस्थिति में सतर्क रह कर ड्यूटी करने के लिए कहा। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने कहा कि वही समाज समृद्ध और सशक्त होता है जहां सभी संस्थाएं एक-दूसरे के साथ मिलकर व्यक्ति और समूह के हित के लिए कार्य करती हैं।
ऐसे हुआ था हादसा
गौरतलब है कि अयोध्या जिले के हैदरगंज पंचगवां निवासी राहुल यादव (24) पुत्र श्यामलाल अपने रिश्तेदार मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर लपटा निवासी मोनू पुत्र कल्लू के साथ बाइक से सुलतानपुर की तरफ जा रहा था। देर शाम टाण्डा-बांदा हाइवे पर गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के अकोढ़ी चौराहे के पास पँहुचा था कि अचानक किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे और लहूलुहान हो गए। इस हादसे में सिपाही का हेलमेट टूट जाने की वजह से उसके सिर में काफी चोटे आईं थी। जिससे सिपाही राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )