वाराणसी: एयरपोर्ट पर उतरते ही PM मोदी ने पुलिस कमिश्नर ने गैंगरेप मामले की ली जानकारी, बोले- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार सुबह 10:07 बजे वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से हाल ही में सामने आए गैंगरेप (Gangrape) मामले को लेकर विस्तृत जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।

वाराणसी में दिल दहला देने वाला गैंगरेप केस

दरअसल, वाराणसी में ग्रेजुएशन कर रही 18 वर्षीय छात्रा के साथ 29 मार्च से 3 अप्रैल के बीच 23 युवकों द्वारा गैंगरेप की घटना सामने आई है। छात्रा को आरोपियों ने अलग-अलग होटलों और गाड़ी में पांच दिनों तक शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। मामले में अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?

29 मार्च: छात्रा घर लौट रही थी, तभी उसका जानकार राज विश्वकर्मा उसे घुमाने के बहाने एक होटल ले गया और वहां दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया।

Also Read: मायावती की भतीजी के ससुर-जेठ ने फाड़े कपड़े, जबरदस्ती करने की कोशिश

30 मार्च: राज ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसके साथ समीर, आयुष सिंह सहित कुछ अन्य युवक होटल पहुंचे और सभी ने मिलकर छात्रा से दुष्कर्म किया।

अगले दो दिन: आरोपियों ने और लड़कों को बुलाया। नशीला पदार्थ सुंघाकर छात्रा को कैफे और होटलों में ले जाया गया, जहां कई बार उसके साथ बलात्कार किया गया।

अप्रैल की रात: साजिद नामक युवक ने छात्रा को एक कार में बैठा दिया, जिसमें पहले से 5-6 लड़के मौजूद थे। चलती कार में दुष्कर्म के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया गया। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।

पीएम का 50वां काशी दौरा, 3,884 करोड़ की सौगात

पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह काशी का उनका 50वां दौरा है। इस दौरान वे 3,884 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 44 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम करीब ढाई घंटे काशी में रहेंगे और हेलिकॉप्टर से मेहंदीगंज में आयोजित जनसभा स्थल पहुंचेंगे।

काशी को विकास की नई रफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी वाराणसी पहुंच चुके हैं। केशव मौर्य ने एयरपोर्ट पर कहा कि प्रधानमंत्री काशी को 4000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके अलावा वे अमूल से जुड़े 2.7 लाख किसानों को बोनस भी ट्रांसफर करेंगे और उन्नतशील किसानों से संवाद करेंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )