वाराणसी: महिला से रेप के मामले में सख्त पुलिस कमिश्नर, आरोपी दारोगा को निलंबित करने का आदेश

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के एक सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) को रेप के आरोप के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी ने लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रही एक महिला का शादी का झांसा देकर नौ महीने तक रेप किया। वाराणसी (Varanasi) के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने सरमोहन चौकी प्रभारी विनय तिवारी को निलंबित करने का आदेश दिया और महिला द्वारा नौ महीने तक रेप के आरोपों की जांच के आदेश दिए है।

चंदौली जिले की रहने वाली और वाराणसी में लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रही महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि सब-इंस्पेक्टर ने उससे नौ महीने पहले मुलाकात की थी। कुछ मुलाकातों के बाद उसने शिकायतकर्ता को सूचित किया कि उसका तलाक का मामला अदालत में अंतिम चरण में है जिसके बाद वह उससे शादी करेगा।

Also Read: महोबा: शादी का झांसा देकर सिपाही ने महिला कांस्टेबल से किया दुष्कर्म, दूसरी जगह शादी तय होने पर पीड़िता ने खाया जहर

महिला का आरोप है कि उसने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाने की कोशिश की, तो उसने उसके और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करने की धमकी देना शुरू कर दिया। धमकी से डरकर महिला ने शुरू में कमिश्नरेट पुलिस में पंजीकृत डाक से शिकायत की और बाद में सोमवार को उनके सामने पेश हुई।

आयुक्त ने कहा कि महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसआई को निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस बीच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे ने इसी तरह के एक मामले में एक फार्मासिस्ट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के लिए लंका पुलिस की भूमिका की जांच के लिए अतिरिक्त डीसीपी को आदेश दिया है।

Also Read: ED के पूर्व अफसर राजेश्वर का लखनऊ से चुनाव लड़ना पड़ सकता है IG पत्नी पर भारी, जानें वजह

महिला से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने के आरोप में फार्मासिस्ट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय लंका पुलिस ने महिला पर समझौता करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। दुबे ने कहा कि महिला उससे कई दिन पहले मिली थी और उसकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उसने लंका पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने और फार्मासिस्ट के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )