उत्तर प्रदेश में पुलिस सुधरी हुई छवि को बरकरार रखने ने लिए पुलिसकर्मी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बावजूद इसके कई जगह पुलिसकर्मियों की वजह से सबकी मेहनत पर पानी फिर जाता है। इसी क्रम में अब वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश ए गणेश ने सख्त आदेश दिए हैं कि आम जनता के साथ दुर्व्यवहार या कोई अकारण कार्रवाई हुई तो संबंधित पुलिसकर्मी तत्काल दंडित होंगे। उन्होंने साफ तौर पर ये कहा है कि सबसे पहले जनता की समस्याओं का निस्तारण कराया जाए।
पुलिस कमिश्नर ने दिए ये आदेश
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश ए गणेश ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से उन्होंने हमेशा जनता की सहूलियत के हिसाब से ही काम किया है। लोगों की दिक्कतों को निस्तारण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। पर, कई जगह हाल ही में ऐसी घटनाए सामने आईं हैं, जिनमे पुलिसकर्मियों की ही गलती दिखाई दी है। जिसको देखते हुए अब कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर किसी मामले में पुलिसकर्मियों की गलती मिलेगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
किसी को न करें प्रताड़ित
उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि गाइडलाइंस का पालन भी पुलिसकर्मी शालीनतापूर्वक कराएं। किसी को भी प्रताड़ित करने की मंशा मन में न लाएं। महिलाओं और बच्चों के साथ हुई घटनाओं के आरोपियों को बख्शा न जाए। ऑपरेशन दस्तक मुहिम लगातार चले। एक अपराधी, एक चौकी इंचार्ज और एक माह के पैटर्न पर काम करें। अपहरण मामले में एक चौकी इंचार्ज औऱ एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करें। बैठक में काशी और वरुणा जोन के अफसर मौजूद रहे। ताकि उन्हें हर बात की जानकारी रहे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )