वाराणसी: DCP को घूस देने की कोशिश कर रहे थे थाना प्रभारी, शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जनपद में वरुणा जोन की डीसीपी को रिश्वत (Bribe to DCP) देने का प्रयास करना थाना प्रभारी (Police Station Incharge) को महंगा पड़ गया है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को निलंबित कर दिया है। यही नहीं, काम में लापरवाही बरतने के आरोप में शिवपुर थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जिले में 2 थाना प्रभारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कमिश्ननर ने सिगरा थाना प्रभारी के पद पर भेलूपुर थाने के इंस्पेक्टर राजू सिंह और शिवपुर थाना प्रभारी के पद पर सतीश याव एवं लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी के पद पर उपेंद्र सिंह को नियुक्त किया है।

Also Read: उन्नाव: SP ऑफिस में तैनात महिला सिपाही ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, सामने आई बड़ी वजह

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिगरा थाना प्रभारी धनंजय पांडेय वरुणा जोन की डीसीपी आरती सिंह को घूस देने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए वह लिफाफे में पैसे लेकर गए थे, जिस पर डीसीपी काफी नाराज हुईं थीं। उन्होंने कमिश्नर से शिकायत भी की थी। इसके बाद अपराध समीक्षा बैठक के दौरान कमिश्नर ने सिगरा थाना प्रभारी को उक्त आरोप में निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं उन्हें उस बैठक से भी बाहर कर दिया गया।

Also Read: UP में 11 IPS अफसरों का हुआ तबादला, लंबे समय से निलंबित चल रहे 5 अधिकारी हुए बहाल, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

कहा जा रहा है कि धनंजय पांडेय इससे पहले भी निलंबित किए गए हैं। जब वह लालपुर पांडेयपुर थाने के प्रभारी थे। उस वक्त एक महिला की हत्या कर फेंके गए शव को लावारिस दर्ज करने के आरोप लगे थे। वहीं, शिवपुर थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम पर काम में लापरवाही का आरोप लगा है। कमिश्नर ने इन्हें लाइन हाजिर किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )