उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अभी कुछ दिन पहले ही कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है। जिसके बाद आईपीएस ए सतीश गणेश को जिले का प्रथम पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले अफसरों को कानून व्यवस्था सुधारने और इसे ही अपनी प्राथमिकता बनाने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते अब एक बार पुलिस कमिश्नर ने दस ऐसे पॉइंट्स तैयार किए हैं, जिन पर काम करने से जिले भर में कानून व्यवस्था कायम रहेगी। फिर चाहे रेलवे स्टेशन हो या फिर बैंक, कहीं भी अपराध की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।
पुलिस कमिश्नर ने तैयार किया खाका
जानकारी के मुताबिक, बैंक से लेकर रेलवे स्टेशन और हिस्ट्रीशीटर से लेकर स्नेचर तक पर नकेल कसने के लिए पुलिस कमिश्नर ने 10 सूत्रीय प्लान तैयार कर किले बंदी की है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर भी कर दिया है।अभियान का पूरा खाका पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश द्वारा तैयार किया गया है। किसी भी अभियान के लागू होते ही संबंधित थाना प्रभारी अपनी अपनी टीमें लेकर कार्रवाई कर रहे हैं। इसके पर्यवेक्षण का जिम्मा डीसीपी स्तर के अधिकारियों पर है।
ये हैं दस पॉइंट्स
बैंक चेकिंग अभियान
अपराधियों द्वारा किए जाने वाले आपराधिक घटनाओं पर नजर व रोकथाम
बार्डर सिलिंग अभियान
फुट पेट्रोलिंग और एरिया डोमिनेशन प्रक्रिया
हाई अलर्ट
हिस्ट्री शीटर-टॉप-10 क्रियाशील, जिला बदर अपराधियों की चेकिंग
होटल, ढाबा, धर्मशाला, पेईग गेस्ट, रेलवे और बस स्टेशन पर चेकिंग अभियान
शराब, बीयर, भांग, बार की दुकानों पर चेकिंग अभियान
मॉर्निंग चेकिंग अभियान
छेडख़ानी और टीजिंग की घटनाओं को रोकने के लिए चेकिंग अभियान
Also read: CM योगी का ऐलान- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे 5 औद्योगिक क्लस्टर, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )