देश में चल रहे यातायात महीने मे खुद शामली (Shamli) एसपी यातायात के नियमों को तोड़ते हुए एक ट्रक चालक को टक्कर मारकर हवा में उड़ा दिया. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ. हालाँकि बाद में एसपी ने अपने अन्य दूसरे पुलिसकर्मियों की मदद से घायल को हॉस्पिटल पहुंचा कर उसका उपचार कराया. अब पुलिस मामले को दूसरा मोड़ देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रही है. जबकि घायल चालक का साथी परिचालक हादसे में एसपी की गाड़ी की गलती बता रहा था.
ये था मामला
शामली (Shamli) जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर टिटोली गांव के पास तक लगे जाम में फंसा ट्रक चालक सुबह शौच के लिए सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रहा था. तभी रॉंग साइड से आ रही हुए एसपी की गाड़ी ने चालक अरविंद कुमार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि पीड़ित चालक करीब 30 -40 मीटर दूर जाकर गिरा. घटना में गंभीर हुए चालक खून से लथपथ हो गया. उसको सर में काफी गंभीर चोट आई हैं. पुलिस अधिकारी की गाड़ी से घायल हुए चालक को तुरंत पुलिस ने उसको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर आईसीयू में भर्ती कर लिया, और उपचार शुरू कर दिया.
Also Read : लखनऊ: दलित दंपती को कुर्सी पर बैठा देख भड़का सिपाही, पूरे परिवार को जमकर पीटा
पीड़ित परिचालक का कहना है कि हम लोग पंजाब से कानपुर के लिए ट्रक में परचून का सामान लेकर जा रहे थे. कल रात से मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर जाम लगा हुआ है और जाम में फंसे होने के कारण घायल मैं शौच के लिए रोड पार करके गन्ने के खेत में जा रहा था. तभी पीछे से रॉन्ग साइड से आते हुए एसपी की गाड़ी ने मुझे टक्कर मार दी. मौके पर ड्राइवरों की भीड़ जमा होने से पहले ही पुलिस अधिकारी के साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे गाड़ी में डालकर निजी हॉस्पिटल मे ले गए.
इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के टीटोली गांव के पास का मामला है. जहां से हम लोग आ रहे थे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था. जिसको हम अपनी गाड़ी में लेकर हॉस्पिटल आये. हमारी गाड़ी से कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है. घायल अब ठीक है जिसका उपचार एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है.
Also Read : यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन
बाइक पर तीन लोग बैठ कर गये अस्पताल
बात यहीं खत्म नहीं हुई. घायल को पुलिसकर्मी को अपनी बाइक पर बैठा कर ले जा रहे थे. जहाँ बाइक सवार पुलिसकर्मी पर हेलमेट भी नहीं था और एक बाइक पर तीन सवार होकर जा रहे थे. जबकि पास में पुलिस की दो दो गाड़ियां अलग से खड़ी हुई थी. गौर करने वाली बात है कि यातायात महीने में खुद पुलिसकर्मी नियमों का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन खुद नियम कानून तोड़ते नजर आते हैं.
INPUT- Shravan Pandit
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )