जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में जुटे हुए हैं, वहीं कुछ दबंग अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं। जिस वजह से कई बार पुलिसकर्मियों की जान भी खतरे में पड़ जाती है। मामला गाजियाबाद का है, जहां कांवड़ यात्रा के मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध है। बावजूद इसके एक टैंकर ने इस मार्ग पर घुसने का प्रयास किया। कैंटर को रोकने के दौरान चालक ने ट्रैफिक सिपाही मोहित कुमार शर्मा, अश्वनी व होमगार्ड लोकेंद्र कुमार को कुचलने का प्रयास किया। सिपाही ने किसी तरह कैंटर के सामने से हटकर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस ने कैंटर और उसका बचाव करने वाली एसयूवी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात अन्य यातायात कर्मियों के साथ करहेड़ा नागद्वार लालबत्ती पर ड्यूटी कर रहे थे। इस बीच भारी वाहनों को मोहननगर की तरफ जाने पर रोक है। सभी भारी वाहनों को राजनगर एक्सटेंशन की तरफ डायवर्ट किया गया है। रात करीब पौने 12 बजे एयरफोर्स स्टेशन की तरफ से चालक तेज रफ्तार में कैंटर को मोहननगर ले जा रहा था। उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक नहीं माना। तभी एक एसयूवी में सवार युवकों ने कैंटर को आगे जाने देने के लिए कहा।
जल्द होगी गिरफ्तारी
जब पुलिसकर्मी ने एसयूवी सवार को भी मना कर दिया तो चालक ने कैंटर को उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया हालांकि सिपाही मोहित कुमार ने कैंटर के सामने से हटकर खुद की जान बचाई। उनका कहना है कि यदि वह खुद नहीं हटते तो चालक उन्हें कुचल देता। इतना ही नहीं, एसयूवी और कैंटर मौके से तेजी में फरार हो गए। इस मामले की सूचना उन्होंने तत्काल आला अधिकारियों को दी। सिपाही की लिखित शिकायत पर एसयूवी गाड़ी और कैंटर के नंबर आधार पर दोनों चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।