बॉलीवुड: इंडस्ट्री के एनर्जेटिक एक्टर विक्की कौशल की पिछली फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन भी किया और दर्शकों को बेहद पसंद भी आई. लेकिन इन दिनों विक्की कौशल की एक और फिल्म जोरदार चर्चा का विषय बनी हुई हैं. यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर में बनी है, इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म का नाम भूत-पार्ट वन होगा. इस फिल्म में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस डिटेल के साथ फिल्म को लेकर और भी खुलासे हुए हैं.
इस फिल्म को करण जौहर और शशांक खैतान मिलकर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल स्टारर फिल्म भूत को भानू प्रताप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं, ये इसी फिल्म से डायरेक्शन में कमद रख रहे हैं. भूत पार्ट वन की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी को भानू प्रताप ने लिखा है, ये पहले शशांक खैतान की फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां ने अस्टिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.
शशांक खैतान ने खुलासा किया की फिल्म का कॉन्सेप्ट करण जौहर को पसंद आया. इतना ही नहीं बल्कि भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल की फिल्म भूत का रिलीज डेट भी सामने आ गया है. फिल्म इस साल 15 नवंबर को बॉक्सऑफिस पर दस्तक देगी. फिल्म के मेकर्स ने रिलीज डेट की घोषणा करने के साथ-साथ फर्स्ट लुक पोस्टर को भी रिलीज किया है.
Also Read: फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस तापसी पन्नू का हुआ ‘गेम ओवर’, गंभीर रूप से घायल
शशांक खैतान ने बताया कि करण को फिल्म की स्टोरी बेहद पसंद आई. भूत-पार्ट वन की कहानी बॉम्बे के एक जगह पर घटित हुई सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है, यह फिल्म 15 नवंबर तक बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे देगी.
Also Read:शर्लिन चोपड़ा का डर्टी वीडियो देखकर फैंस हुए मदहोश, कहा- उफ्फ… ऐसे पोज, रोज-रोज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )