केरल में भयंकर बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन ने राज्य में हाहाकार मचा रखा है. आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित गया है. हजारों मकान बाढ़ के पानी में समा गए हैं, सड़कें धस गई. चारों ओर केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है. इस बीच केरल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 357 हो गई है. अकेले शनिवार को ही 33 लोगों की मौत हो गई. हालांकि केरल के जलप्रलय में सेना लोगों की मदद कर रही है वहीँ इस राहत कार्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं के योगदान की उपेक्षा नहीं की जा सकती. राहत-बचाव के इस कार्य में आरएसएस कार्यकर्ता जिस तरह भगवान की तरह निश्वार्थ भाव से लोगों की मदद कर रहे हैं उसकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है. आरएसएस कार्यकर्ता पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रहे है.
सोशल मीडिया में एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अपनी जान को दांव पर लगाकर आरएसएस कार्यकर्ता बाढ़ में फंसे एक व्यक्ति की मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
https://twitter.com/PartyVillage017/status/1031090731987816449
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे आरएसएस के कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो संघ ने करीब 20,000 आरएसएस कार्यकर्ताओं को राज्य में लोगों की मदद के लिए भेजा है.


हांलाकि खास बात यह है कि वर्तमान में यहां मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के नेतृत्व में लेफ्ट की सरकार है. विचारधार के आधार पर लेफ्ट और संघ दोनों ही एक दूसरे धुर विरोधी समझे जाते हैं, जिसके चलते यहां बीते कुछ समय कई आरएसएस कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला भी हो चुका है. लोग सोशल मीडिया पर आरएसएस कार्यकर्ताओं मदद करने वाली तस्वीरों को पोस्ट कर उनकी सराहना कर रहे हैं.
Also Read: अटल जी की अंतिम यात्रा आगे बढ़ रही थी और पीछे बीजेपी कार्यकर्ता दे रहे थे अद्भुत सन्देश
हांलाकि यह पहला मामला नहीं है जब आरएसएस कार्यकर्ता किसी प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों की मदद कर रहे हैं. इससे पहले साल 2015 में नेपाल में आए भूकंप के दौरान आरएसएस कार्यकर्ता लोगों की मदद करने पहुंचे थे.
Also Read: अटल जी के सम्मान में मॉरीशस सरकार का ऐलान, सबसे बड़ा साइबर टावर कहलाएगा ‘अटल बिहारी वाजपेयी टावर’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































