रायबरेली (Raebareli) में एक सिपाही (Constable) का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह एक व्यक्ति से काम करने के बदले पांच-पांच सौ रुपये की छह नोट ले रहा है। वीडियो में सिपाही इतने कम पैसों में काम करने के लिए तैयार नहीं होता, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति उससे और पैसे देने की बात करता है। इस दौरान सिपाही यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि ‘इसमें कोतवाल साहब का भी कट है।’
सिपाही को किया गया निलंबित
वायरल वीडियो के बाद रायबरेली पुलिस ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है और क्षेत्राधिकारी सलोन को जांच सौंपी गई है। पुलिस ने सिपाही प्रदीप यादव को निलंबित करने की जानकारी दी है। हालांकि, वीडियो में यह बात भी सामने आई कि सिपाही का हिस्सा केवल उस तक सीमित नहीं था, बल्कि कोतवाल साहब के हिस्से का भी जिक्र किया गया था, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि विभाग इस मामले में और क्या कार्रवाई करेगा।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिस विभाग में रिश्वतखोरी की खबरें सामने आई हों, लेकिन इस बार वीडियो में जिस तरह से पुलिस द्वारा जनता से न्याय दिलाने के बदले पैसे वसूलने की बात की गई, उसने इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया है।
यूपी कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा
वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी इस मामले पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि रायबरेली में एक सिपाही खुलेआम रिश्वत ले रहा है और उसके बाद भी उसका पेट नहीं भर रहा। वह कह रहा है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट शामिल है। इस चेन में आगे एसपी साहब का भी हिस्सा हो सकता है। यह पूरी प्रणाली भ्रष्टाचार पर आधारित है, जहां जनता का काम हो या न हो, हर स्तर पर हिस्सा वसूला जाता है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार ही सदाचार बन चुका है।
रायबरेली में डलमऊ कोतवाली में तैनात सिपाही प्रदीप यादव का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल
जीवन हो तो ऐसा, क्या ठाट बाट है। वेतन है ऊपरी कमाई है और सामने बेचारा आदमी।
यही एक नौकरी ऐसी है कि मिल गई तो आदमी पूर्ण रुप से सक्षम हो जाता है। pic.twitter.com/oUDPV94jUp— एड. ओमप्रकाश शर्मा (preparation Judicial judge..) (@omsharma0203) November 19, 2024
अब सभी की निगाहें इस पर हैं कि पुलिस विभाग इस संलिप्तता पर क्या कदम उठाता है और क्या मामले की जांच में कोई नई जानकारी सामने आती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )