VIDEO: कानपुर में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने शिवलिंग की पूजा कर मनाई दिवाली, पति की रिहाई और जीत की कामना की

समाजवादी पार्टी की सीसामऊ विधानसभा सीट से प्रत्याशी और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी (Naseem Solanki) ने गुरुवार रात दीवाली के अवसर पर पी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। सपा समर्थकों के साथ मंदिर पहुंची नसीम ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया और श्रद्धापूर्वक प्रार्थना की। इस दौरान नसीम भावुक नजर आईं।

वनखंडेश्वर मंदिर से रहा है गहरा लगाव

पूजा के बाद नसीम ने शिवलिंग के पास दीप प्रज्वलित किए और अपने पति इरफान सोलंकी की रिहाई व चुनाव में जीत के लिए कामना की। गौरतलब है कि इरफान सोलंकी का इस मंदिर से गहरा लगाव रहा है। विधायक कार्यकाल के दौरान उन्होंने वनखंडेश्वर मंदिर के सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों में लाखों रुपए का योगदान दिया था, जिसके चलते उनके समर्थकों में उनकी सराहना होती रही है।

Also Read: UP: पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण का पप्पू यादव पर तंज, बोले- बाहुबली बनते हैं और अब सुरक्षा मांग रहे

दिवाली के इस मौके पर नसीम द्वारा शिवलिंग का विधिवत जलाभिषेक करना चर्चा का विषय बन गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी इरफान के मंदिर से जुड़े कार्यों के बारे में बताया गया है, और वे भी इस मंदिर में दर्शन करने की इच्छा जताई है। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि अखिलेश यादव वनखंडेश्वर मंदिर में दर्शन के इच्छुक हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )