VIDEO: सपा विधायक महबूब अली की योगी सरकार को चेतावनी, बोले- मुस्लिम आबादी बढ़ गई, तुम्हारा राज खत्म होगा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक महबूब अली (MLA Mehboob Ali) ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ गई है और भाजपा का राज खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुगलों ने देश में 800 साल तक राज किया, जब वे नहीं रहे, तो तुम क्या रहोगे। 2027 में तुम जरूर जाओगे और हम जरूर आएंगे।

भाजपा सरकार को बताया आरक्षण विरोधी

दरअसल, सपा विधायक महबूब अली रविवार को बिजनौर में सपा के ‘संविधान मान दिवस’ कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को संविधान और आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश की विभिन्न संस्थाओं को बेच दिया है।

महबूब अली ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने रेल, दूरसंचार, एलआईसी और हवाई अड्डों को बेच दिया। उन्होंने कहा कि देश को भी बेच दिया और अब किस मुंह से सेवा करने आएंगे। जनता सब समझ गई है। सपा के सिद्धांत संविधान में निहित हैं।

Also Read: UP: सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ FIR, गांजे वाले बयान को लेकर केस दर्ज

उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए, कहा कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है और बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में भाजपा का प्रदेश से सफाया तय है।

खारी के कारी सैफुर रहमान की कब्र मामले की जांच की मांग

महबूब अली ने बिजनौर के गांव खारी में कारी सैफुर रहमान की कब्र से गर्दन काटने के मामले में मजिस्ट्रियल जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना की रिपोर्ट 15 दिनों में सौंपी जानी चाहिए। बता दें कि महबूब अली पहली बार 2002 में विधायक चुने गए थे। 2007 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और अपनी सीट बरकरार रखी। इसके बाद 2012 और 2017 के चुनावों में भी उन्होंने जीत दर्ज की। अखिलेश यादव की सरकार में महबूब अली को मंत्री भी बनाया गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )