अक्सर जब कोई किसी से प्रताड़ित होता है तो वो पुलिस के पास जाता है। पर, जब कहीं पुलिसकर्मी ही प्रताड़ित हो और पुलिस विभाग ही उसकी परेशानी न सुने तो कोई क्या करे। मामला लखनऊ का है, जहां तैनात एक सिपाही ने भदोही पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वो आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। वीडियो में सिपाही कहता दिख रहा है कि उसे अगर न्याय नहीं मिला तो वो आत्महत्या कर लेगा।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के बंथरा थाने में तैनात एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस विभाग की पोल खोलता नजर आ रहा है। सिपाही का कहना है कि उसकी पत्नी भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर गांव में अकेले रहती है। गांव के ही चार पांच लोग उसके घर पहुंचे पत्नी के साथ मारपीट की छेड़छाड़ किया। इसके बाद पत्नी गोपीगंज थाने पहुंची आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी लेकिन वहां पुलिसवालों ने आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन लिया।
दूसरों की सुनवाई सुनने वाले पुलिसकर्मी की नहीं हो रही सुनवाई
लखनऊ में बंथरा थाने पर तैनात पुलिसकर्मी की पत्नी के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ किया,हाथापाई किया बदतमीजी किया, थाने वाले f.i.r. नहीं दर्ज कर रहे हैं ज्यादा पुलिसकर्मी आत्महत्या की धमकी दे रहा है pic.twitter.com/TzzJT4bpmw— Mohammad Imran (@ImranTG1) June 14, 2022
भदोही पुलिस ने नहीं की सुनवाई
मामले की शिकायत परिजनों द्वारा गोपीगंज पुलिस से की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं बल्कि एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। साथ ही कांस्टेबल का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा। बता दें सिपाही बंथरा थाने की यूपी 112 शाखा में तैनात है।
Also Read: UP: पर्यटन, पुलिसिंग और आपातकाल में हेलीकॉप्टर के उपयोग पर योगी सरकार कर रही विचार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )