‘न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा आत्महत्या’, लखनऊ में तैनात सिपाही का Video वायरल

अक्सर जब कोई किसी से प्रताड़ित होता है तो वो पुलिस के पास जाता है। पर, जब कहीं पुलिसकर्मी ही प्रताड़ित हो और पुलिस विभाग ही उसकी परेशानी न सुने तो कोई क्या करे। मामला लखनऊ का है, जहां तैनात एक सिपाही ने भदोही पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वो आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। वीडियो में सिपाही कहता दिख रहा है कि उसे अगर न्याय नहीं मिला तो वो आत्महत्या कर लेगा।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, राजधानी के बंथरा थाने में तैनात एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस विभाग की पोल खोलता नजर आ रहा है। सिपाही का कहना है कि उसकी पत्नी भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर गांव में अकेले रहती है। गांव के ही चार पांच लोग उसके घर पहुंचे पत्नी के साथ मारपीट की छेड़छाड़ किया। इसके बाद पत्नी गोपीगंज थाने पहुंची आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी लेकिन वहां पुलिसवालों ने आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन लिया।

भदोही पुलिस ने नहीं की सुनवाई

मामले की शिकायत परिजनों द्वारा गोपीगंज पुलिस से की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं बल्कि एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। साथ ही कांस्टेबल का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा। बता दें सिपाही बंथरा थाने की यूपी 112 शाखा में तैनात है।

Also Read: UP: पर्यटन, पुलिसिंग और आपातकाल में हेलीकॉप्टर के उपयोग पर योगी सरकार कर रही विचार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )