लगातार बढ़ती इस गर्मी की वजह से हर कोई परेशान है. पर, इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि कोई कहीं भी नहाना शुरू कर दे. कुछ ऐसा ही मामला आगरा में सामने आया है जहां, फतेहपुर सीकरी के स्मारकों में प्रमुख दीवाने आम स्मारक के गार्डन में एक गाइड के नहाने का वीडियो वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल, फतेहपुर सीकरी स्मारक क्षेत्र में कई गतिविधियां प्रतिबंधित हैं. जिसके चलते मामला एएसआई के उच्च अधिकारियों तक पहुंचने पर उन्होंने गाइड के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अब गाइड के खिलाफ केस भी दर्ज हो सकता है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दोपहर के समय दीवाने स्मारक के गार्डन में उद्यान शाखा के कर्मचारी पाइप से पानी का छिड़काव कर रहे थे. उसी समय गाइड अफसर कुरैशी आया और कपड़े उतारकर नहाने लगा. जब वह नहा रहा था तो उसने अपने किसी साथी ने वीडियो बनवा लिया. कर्मचारियों और अन्य गाइडों ने उसे ऐसा मना करने से भी किया लेकिन वह नहीं माना.
एफआईआर के साथ होगी विभागीय कार्रवाई
आरोपी गाइड ने इस वीडियो पर ‘ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए…’ गाना लगाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. इसकी जानकारी एएसआई के उच्च अधिकारियों को हुई तो उन्होंने अधीनस्थों से नाराजगी जताते हुए गाइड के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. संरक्षण सहायक कलंदर बिंद का कहना है कि गाइड के खिलाफ एफआईआर कराने के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
Also Read : CM योगी से मिलने पहुंचे कार्यवाहक DGP, पुलिस अफसरों को भी जारी किए निर्देश