महिला सुरक्षा का दावा करने वाले यूपी पुलिस विभाग की महिलाएं ही विभाग के कर्मचारियों से सुरक्षित नहीं है। ये बात साबित की है कानपुर के वायरल वीडियो ने। दरअसल, कानपुर कमिश्नरेट में तैनात एक मुंशी ने कोतवाली में साथ नौकरी करने वाली महिला सिपाही के साथ अश्लीलता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर DCP ईस्ट प्रमोद कुमार ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं। खबर है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे और भी कार्रवाई हो सकती है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला कानपुर कोतवाली का है जहां एक हेड कांस्टेबल को एक महिला सिपाही से अश्लीलता करते देखा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी पुलिस कर्मी थाने में बनी रिपोर्टिंग डेस्क पर बैठा है और महिला से अश्लीलता कर रहा है महिला सिपाही बार-बार उसका हाथ हटा रही है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है।
बेहद शर्मनाक…
कानपुर कमिश्नरेट के कोतवाली थाने में महिला पुलिसकर्मी से सिपाही ने की छेड़छाड़…
सीसीटीवी में कैद हुई सिपाही की करतूत, कुछ महीने पुरानी है घटना, अब फुटेज हुआ वायरल..@Uppolice @dgpup @CMOfficeUP pic.twitter.com/2U3TG7eWpt
— Suraj Shukla (@suraj_livee) May 27, 2022
कई महीने पुराना है वीडियो
आरोपी की पहचान कानपुर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल करन सिंह के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने कहा कि यह सीसीटीवी फुटेज कई महीने पुराना है। महिला सिपाही का पहले ही कोतवाली से ट्रांसफर हो गया है और मुंशी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। अगर महिला पुलिस कर्मी शिकायत करेगी तो एफआईआर दर्ज कर आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।














































