उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर ही चर्चा में रहती है, इसकी वजह की वजह कभी अच्छी तो कभी बेहद ही अजीब होती हैं. नया मामला उन्नाव जिले का है, जहाँ तैनात एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दरोगा कहते दिख रहे हैं कि पुलिसकर्मी भले ही रिश्वत लेते हैं लेकिन काम भी तो करते है. अन्य विभागों की तरह नहीं. जिसके बाद एसपी दिनेश त्रिपाठी ने मामले की जांच सीओ बीघापुर को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव जिले की बीघापुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे वो कहते दिख रहे हैं कि ‘पुलिस से अच्छा कोई विभाग नहीं है, आज भी कोई सबसे ईमानदार है तो वह पुलिस है, अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ पैसा ले लेगा तो रुला देगा.’
उन्नाव में ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे दरोगा। पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के दौरान का वीडियो वायरल। पुलिस पैसा लेती है तो काम भी करके दिखाती है। पुलिस से अच्छा कोई विभाग ही नही बना है। दूसरे विभाग में जाओ पैसा ले लेंगे, काम नही होगा। मास्टर साहब लोगों को देखो घर में रहकर पढ़ाते हैं। pic.twitter.com/9RVuyRJ0pz
— sanjay tripathi (@sanjayjourno) December 20, 2021
आगे वो कहते दिख रहे हैं कि ‘आप यही देखिए मास्टर साहब लोग हैं, अपने घर में रहते हैं, पढ़ाते हैं, 6 महीना छुट्टी में कट जाती है, कहीं कोरोना आ गया तो साल भर आएंगे नहीं और हम लोग कोरोना आ गया तो भी ड्यूटी पर थे.’ सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी जब यह ज्ञान दे रहे हैं, तब मंच पर मौजूद उनके साथ पुलिस अधिकारी हंस रहे थे.
सीओ को सौंपी गयी जांच
बताया जा रहा है कि वीडियो 10 दिन पहले का है. वीडियो सामने आने के बाद उन्नाव पुलिस की ओर से प्रतिक्रिया आई है. एक ट्वीट पर रिप्लाई में उन्नाव पुलिस ने लिखा, क्षेत्राधिकारी बीघापुर को संपूर्ण प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है.
क्षेत्राधिकारी बीघापुर को संपूर्ण प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) December 20, 2021
also read : रामपुर एल्कोहल प्रकरण: SP शगुन गौतम समेत 18 पुलिसकर्मी दोषी, जांच के बाद शुरू हुई बर्खास्तगी की कार्रवाई
















































