बिजनौर: बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काट रहे दारोगा, Video वायरल होने पर SP ने सिखाया सबक

कोरोना वायरस के मामलों को यूपी में कंट्रोल करने के लिए तरह तरह के नियम बनाए गए थे। इनमे सबसे खास नियम था मास्क लगाना और लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाना। इसकी जिम्मेदारी यूपी पुलिस विभाग के कर्मचारियों की सौंपी गई थी। ना मानने वाले लोगों का चालान काटने के आदेश दिए गए। पर बिजनौर जिले के दारोगा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे वो खुद बिना मास्क लगाए बैठे हैं और लोगों का चालान काट रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उनका चालान काटा गया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी के आदेशानुसार मास्क ना पहनने वालों के लगातार चालान काटे जा रहे हैं। ताकि इससे सबक लेकर लोग मास्क लगाने लगे। पर, कई जगह वही लोग लापरवाही दिखा रहे हैं जिनके कंधों पर खुद लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी है। दरअसल, यह वायरल वीडियो बिजनौर जिले के जाटान चौकी के इंचार्ज मनोज कुमार का है। दो दिन पूर्व ही चेकिंग के दौरान मास्‍क न पहनने वालों और वाहनों की जांच कर रहे थे। लेकिन वे खुद मास्‍क नहीं पहने थे।


https://twitter.com/HKSharm66073983/status/1400347964925648898?s=19

एसपी ने दिए चालान काटने के आदेश

इस दौरान वो जिस व्‍यक्ति का ये चालान काट रहे थे, उसी ने इनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ही जिले के एसपी धनवीर सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि बिना मास्‍क लगाए दारोगा के चालान काटने का मामला संज्ञान में आया है। जिसके बाद उनका चालान कर दिया गया। इसके साथ ही दारोगा को इस बात के लिए चेतावनी भी दी गई है।


Also read: लखनऊ: इंस्पेक्टर की जिला पंचायत सदस्य को धमकी, कहा- चुनाव जीतकर तोप खान नहीं हो गए, तेरे जैसे 572 आए और चले गए, टांगे फाड़ दूंगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )