कानपुर: एक विदाई ऐसी भी, रिटायर हो रहे दारोगा जी को तोहफे में दी गईं शराब की बोतलें, Video वायरल

आपने अक्सर ही विदाई समारोह की वीडियो देखी होंगी लेकिन कानपुर देहात में एक दारोगा साहब की विदाई के चर्चे चारों ओर हो रहे है। दरअसल, शनिवार को दारोगा जी का आखिरी दिन था, इसलिए थाने के अंदर से उन्हें उसी कुर्सी पर बैठाया गया जिस कुर्सी में दरोगा जी बैठकर जनसुनवाई करते थे। इतना ही नहीं विदाई में शराब की बोतल गिफ्ट के तौर पर दी गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात के रुरा थाने में रिटायर दारोगा रामकिशोर की अनोखे ढंग से विदाई की चर्चा अब हर तरफ हो रही है। दरअसल, शनिवार को दारोगा रामकिशोर का आखिरी दिन था, इसलिए थाने के अंदर से उन्हें उसी कुर्सी पर बैठाया गया जिस कुर्सी में दरोगा जी बैठकर जनसुनवाई करते थे। ढोल नगाड़े के साथ गांव में नचाते गाते पहुंचा गया। बाद में विदाई में शराब की बोतल गिफ्ट के तौर पर दी गई। 


विभाग में मचा हड़कंप

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी इसकी जांच की बात कर रहे हैं। वहीं लोग भी वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है।


INPUT- Prabhakar Srivastava


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )