उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ पुलिस के जवान लोगों की मदद को हमेशा तत्पर रहकर जनता से समन्वय बैठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ चंद पुलिसकर्मी उनकी मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला आगरा जिले का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सिपाही वर्दी की गरिमा तो तार तार करते हुए नशे में धुत दिखाई दे रहा है। इस दौरान रोड पर ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। सिपाही का मेडिकल कराया गया तो उसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई है।
लड़खाड़ते कदमों के चल रहा था सिपाही
जानकारी के मुताबिक, आगरा कलक्ट्रेट के बाहर वर्दी में एक सिपाही नशे में लड़खड़ा रहा था। साथी पुलिसकर्मी उसे किसी तरह बाइक पर बैठाकर उसे वहां से थाने ले गए। सिपाही का मेडिकल कराया गया। इसमें अल्कोहल की पुष्टि होने पर कार्रवाई के लिए एसएसपी को रिपोर्ट दी गई है। घटना गुरुवार दोपहर एक बजे की है। कलक्ट्रेट के बाहर एक सिपाही लड़खड़ाते कदमों से चल रहा था।
पुलिस लाइन में तैनात है सिपाही
सिपाही की हालत ऐसी थी कि थोड़ी दूर चलकर वह एमजी रोड पर ही बेसुध होकर बैठ गया। इससे रोड पर वाहन रुक गए। वहां पुलिसकर्मी पहुंच गए और उसके चेहरे पर पानी छिड़का। इसके बाद उसे बाइक पर ले थाना नाई की मंडी ले गए। इंस्पेक्टर नाई की मंडी शाह नजर अहमद ने बताया कि सिपाही का नाम धीरज है। वह पुलिस लाइन में तैनात है। मेडिकल कराने पर अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई है। कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट दे दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































