बिग बॉस के बाद फिर देखने को मिली इन तीनों की तिकड़ी, करण कुंद्रा के साथ जमकर नाचे उमर रियाज और राजीव

इस बार का बिग बॉस सीजन भले ही फ्लॉप रहा हो, पर कुछ सदस्यों ने दर्शकों को बेहद एंटरटेन किया है। हम बात कर रहे हैं, करण कुंद्रा, राजीव अदातिया और उमर रियाज की। तीनों ने बॉन्डिंग ने दर्शकों का दिल जीता था। खासकर तीनों के द्वारा किया जाने वाला डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा था। अब जब शो खत्म हो गया है तो उसके बाद भी तीनों का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे उमर ने खुद ही तीनों को इंडियाज बेस्ट डांसर का खिताब दे दिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

उमर ने पोस्ट किया वीडियो

जानकारी के मुताबिक, करण कुंद्रा, उमर रियाज और राजीव अदातिया ने साथ में सुखबीर के ओ हो हो गाने पर बाराती डांस किया है। उनके डांस मूव्स देखकर हर किसी की हंसी छूट गई है। तीनों फुल टपोरी स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं। तीनों को साथ देखकर फैंस भी बेहद खुश हो गए हैं। उमर ने इस डांस को देखने के बाद खुद को और अपने दोस्तों को बेस्ट डांसर बता दिया है।

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इंडियाज बेस्ट 3 डांसर। कोई भी डांस कर सकता है। उमर के इस वीडियो पर करण कुंद्रा ने कमेंट किया- आहहहाााा कोई नहीं कर सकता है…. सिर्फ हम। वहीं नेहा भसीन ने हंसने वाली इमोजी शेयर करते हुए लिखा- ओके मैं अभी मर गई हूं। मैं तुम तीनों को कभी उसी तरह से नहीं देख पाऊंगी।

फैंस ने की कमेंट्स की बौछार

वीडियो ने उमर, करण और राजीव के फैंस को भी अलग कर दिया है। अपने प्यार की बौछार करते हुए, फैंस ने उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ तिकड़ी’ कहा। जहां एक फैन ने वीडियो से तेजस्वी प्रकाश की गैरहाजिरी पर सवाल उठाया। वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने मजाक में तीनों ‘बिग बॉस 15’ फेम को कुछ डांस रियलिटी शो के ऑडिशन देने के लिए कहा।

Also read: Video: बीच सड़क फोटोशूट कराना उर्फी जावेद को पड़ा भारी, मुंह में गुटखा भरकर फैन ने की ये हरकत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )