बुलंदशहर: पूर्व विधायक ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, फरसे से केक काट कर मनाया बर्थडे

जहां एक तरफ फैलते कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है, वहीं दूसरी तरफ समाज के प्रतिष्ठत लोग ही नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। मामला बुलंदशहर का है, जहां डिबाई विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे गुड्डू पंडित का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें समर्थकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर वो केक काट रहे है। इस दौरान लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ है। मामले में गुड्डू पंडित सहित उनके 15-20 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गई है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कोरोना संकट के दौर में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की डिबाई विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे गुड्डू पंडित एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होंने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे धारा 144 का उल्लंघन कर जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनके समर्थकों ने फीजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।


Also read: लखनऊ: भूत बनकर TikTok बनाना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार


पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वह एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे इसी दौरान कुछ युवाओं ने उनको घेर लिया। युवाओं ने उनकी गाड़ी पहचान ली थी और गाड़ी के सामने आ गए थे। गाड़ी से बाहर निकलने पर पता चला कि एक युवक का जन्मदिन है, उसी का केक काटा गया।


प्रशासन ने दर्ज किया केस

यह वीडियो नोएडा जिले के दादरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। नोएडा प्रशासन ने गुड्डू पंडित और उनके समर्थकों के इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में गुड्डू पंडित सहित उनके 15 -20 समर्थकों के खिलाफ दादरी पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )