इस समय महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संग्राम पर सबकी नजर हैं। इस बीच हिंदी हिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ आवाज उठाई थी। साथ ही उद्धव के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही थी। कंगना के इस वीडियो को लोगों का भी अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं क्या है पूरा मामला।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कंगना उस वीडियो में कहती हैं कि हमारे इतिहास में झांक लीजिए, जिसने भी नारी का अपमान किया, उसका पतन निश्चित हुआ है। वो आगे कहती हैं, ‘इतिहास साक्षी है। रावण ने सीता का और कौरव ने द्रौपदी का अपमान किया। मैं उन देवियों के पांव के धूल के बराबर भी नहीं हूं। लेकिन मैं भी एक महिला हूं। मैं अपने सम्मान के लिए खड़ा होती है। मैंने किसी का कोई नुकसान नहीं किया है। मैं एक महिला होने के नाते सिर्फ अपने सम्मान की रक्षा करती हूं। लेकिन मेरा अपमान किया गया। इसलिए मैंने जैसा कि वीडियो मेसेज में कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि जब आप एक महिला का अपमान करता है तो आपका विनाश कोई टाल नहीं सकता है।’
What’s happening in Maharashtra right now was predicted by her long ago.#MaharashtraPoliticalCrisis #KanganaRanaut #UddhavThackeray pic.twitter.com/G8574zBG2L
— ~Vinayak 🧃 (@Vinayak27120) June 22, 2022
लोगों ने किया सपोर्ट
जिसके बाद एक यूजर ने नवनीत राणा और कंगना रनौत की तस्वीरों के साथ लिखा कि उद्धव सरकार को उसके किए की सजा मिल रही है। उन्होंने लिखा, ‘मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने के एलान करने मात्र से नवनीत राणा पर राजद्रोह का मुकदमा, सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर कंगना रनौत के घर पर बुल्डोजर चलवाना… इन कर्मों का फल मिल रहा है।’
Sedition charges against #NavneetRana for reciting Hanuman Chalisa in front of Matoshree (#UddhavThackeray's residence)
Bulldozed #KanganaRanaut𓃵's house for speaking against Naughty Govt.
Now it's Karma's turn and it is hitting back and very hard.#MVACollapses #ShivSenaMLAs pic.twitter.com/q9eO1m6h9k— देशी छोरा (@Deshi_Indian01) June 22, 2022
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )