Video: आईसक्रीम नहीं दिलाने पर मां से नाराज 4 साल की ईशानी की अनोखी जिद, पापा से बोली- मुझे अब सौतेली मां चाहिए, मार्केट से लेकर आओ

सोशल मीडिया पर आज कल बच्चों के वीडियो शेयर करने का काफी ट्रेंड बना हुआ है. लोग अपने बच्चों की फोटोज और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. जिनको यूजर्स काफी पसंद भी करते हैं. ये बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हाल पाकिस्तान की फातिमा के बाद अब लखनऊ की ईशानी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची अपने पापा से जिद पर रही है कि उसे अब सौतेली मां ही चाहिए. उसे अपनी मम्मी नहीं चाहिए.


करीना कपूर को मम्मी बनाने की कही बात

जानकारी के मुताबिक, चार साल की ईशानी से जब उसकी मां के बारे में सवाल किया गया तो वह कहती है कि उसकी नॉर्मल मां उसे छोड़कर मरने चली गई है. ईशानी की बात से हैरान उसके पापा ने जब कहा कि वह मां के साथ क्यों नहीं गई तो वह अपनी प्यारी सी आवाज में कहती है कि उसे मरना अच्छा नहीं लगता. क्यों कि मरने से बहुत दर्द होता है. इसके साथ ही नन्हीं ईशानी करीना कपूर को अपनी सौतेली मम्मा बनाने की बात भी कहती दिख रही है.


ईशानी का कहना है कि उसकी मां ने कहा था कि वो उससे प्यार नहीं करती इसीलिए उसे अब सौतेली मम्मा ही चाहिए. इसे पहले वायरल हुए वीडियो में ईशानी सौतेली मां लाने के खिलाफ थी. सौतेली मां से डर कर वह कह रही थी कि वह उससे काम करवाएगी. सौतेली मां उससे झाड़ू और पौंछा लगवाएगी और उसकी पिटाई भी करेगी. लेकिन नए वीडियो में वह सौतेली मां की जिद करती दिख रही है.


पहले भी सामने था वीडियो

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ईशानी का एक वीडियो शेयर किया गया था. जिसमें वह अपने मम्मी और पापा से लड़ रही थी. वह अपने पापा से कहती दिख रही है कि लड़के अपनी वाइफ से बहस नहीं कर सकते. सिर्फ मम्मी ही आपसे बहस कर सकती हैं. इसके साथ ही ईशानी अपने पापा से मम्मी को सॉरी बोलने के लिए समझा रही है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )