उत्तर प्रदेश में सातों चरण के चुनाव सकुशल संपन्न हो गए हैं। कल यानी दस मार्च को मतगणना होकर इसका रिजल्ट भी आ जाएगा। सकुशल चुनाव निपटाने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने डांस पार्टी आयोजित की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पार्टी में IPS व PPS अधिकारियों के साथ दर्जनों यूपी पुलिस के पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस दौरान पूरे कटघर थाने को सजाया गया था
जमकर हो रही तारीफ
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद पुलिस के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के बाद SSP बबलू कुमार द्वारा मुरादाबाद पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का कार्य भी किया गया है। बबलू कुमार के सम्मानित करने के बाद मुरादाबाद में कटघर थाने में जश्न का आयोजन किया गया था जिसमें पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कटघर थाने में की गई पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कर्मियों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अतिसम्वेदनशील ज़िले मुरादाबाद की वोटिंग सकुशल निपटाने के बाद पुलिस का उत्साह……वर्दी में pic.twitter.com/1PsNfU8ZcS
— rishabh mani (@rishabhmanitrip) March 9, 2022
दर्जनों पुलिसकर्मी रहे मौजूद
इस जिसमें IPS व PPS अधिकारियों के साथ दर्जनों यूपी पुलिस के पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस दौरान पूरे कटघर थाने को सजाया गया था। पार्टी की वीडियो में कुछ स्थानीय नेता भी दिखाई दे रहे हैं और साथ ही IPS अधिकारी गाना गा रहे हैं, तो वहीं दरोगा डांस वर्दी में अपना तनाव दूर करने के लिए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। चूंकि जिस तरीके से यूपी पुलिस ने मुरादाबाद में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया है,जिसको लेकर मुरादाबाद जनता भी मुरादाबाद पुलिस का धन्यवाद अदा करती नजर आ रही है।
Also Read: UP: सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में ही पड़ेगा रहना
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )