अक्सर लोगों को ये कहते सुना था कि पुलिस की ट्रेनिंग काफी सख्त होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। ये वीडियो एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने शेयर किया है, जिसमे तेलंगाना पुलिस के किसी बैच की ट्रेनिंग चल रही है। बैच के उस्ताद बड़े ही अनोखे तरीके से ट्रेनी पुलिसकर्मियों से परेड का रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो।
एएसपी ने किया ट्वीट
तेलंगाना पुलिस के इस वीडियो को यूपी पुलिस के एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि, ‘यूनिफ़ॉर्म पहनने वाले शायद ही कभी अपने प्रशिक्षण के आउट्डोर उस्ताद को भूल पायें और ऐसे उस्ताद को भला कौन भूल सकता है जो परेड को भी संगीतमय बना दें। मिलिये तेलंगाना पुलिस के उस्ताद मोहम्मद रफ़ी से जिनकी सुर ताल पर सभी प्रशिक्षु आनंद से थिरक रहे हैं।’
कौन हैं ये ट्रेनर
वायरल वीडियों में एएसआई मोहम्मद रफी हैदराबाद पुलिस में पदस्थ हैं। एएसआई जवानों को फिजिकल ट्रेनिंग देने का काम करते हैं। इसी दौरान वे गाना गाकर ट्रेनिंग देते हैं।
तेलंगाना के रहने वाले मोहम्मद रफी 1998 में पुलिस के कांस्टेबल पद पर जॉइन किया था। इसके बाद उन्हें 2018 में प्रमोट कर एएसआई बना दिया गया। बताया रहा है कि रफी के तीन पीढ़ी पुलिस सेवा में है। रफी के दादाजी अंग्रेज के जवान पुलिसकर्मी थे, उनके पिताजी पुलिस में सिविल कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे।
Also Read: UP में शहीदों के परिजनों को मिलेगी 50 लाख की आर्थिक मदद, योगी सरकार ने दोगुनी की सहायता राशि
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )