यूपी में पुलिसकर्मियों के साथ होने वाली बदसलूकी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बड़ी बात ये है कि, अब तो अमरोहा में मेरठ में एक सिपाही के अपहरण का भी प्रयास किया गया. दरअसल, सिपाही का अपहरण करने के मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुए हैं. जिसमें सिपाही को तीन युवक जबरदस्ती करके ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है, जबकि सिपाही का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर ध्यान ही नहीं दिया.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के थाना मैनाठेर निवासी लालनपुर निवासी नौशाद पुलिस विभाग में सिपाही है. उनकी तैनाती मेरठ पुलिस लाइन में चल रही है. बताते हैं कि पत्नी से उनका विवाद चल रहा है. पत्नी ने सिपाही के खिलाफ मेरठ के ब्रहमपुरी थाने में जानलेवा हमले आदि की प्राथमिकी भी दर्ज करवा रखी है.
सिपाही का आरोप है कि वह 16 दिसंबर को अपने घर से कार से वापस ड्यूटी पर जा रहे थे कि पाकबड़ा के पास उनके दो साले गाड़ी से उनका पीछा करने लगे. इसकी सूचना उन्होंने पाकबड़ा में पुलिस चौकी को दी थी. फिर गजरौला पहुंचे तो यहां पर हवेली होटल के पास भी पीछा किया. इससे घबराकर वह होटल की पार्किंग में पहुंच गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आरोप है कि पीछा करने वाले दो साले समेत तीन युवक उनके पास पहुंचे और तमंचा के बल पर जबरन पकड़कर अपनी गाड़ी में ले गए और फिर ससुराल संभल में ले जाकर मारपीट करते हुए ये दर्शाया कि सिपाही ने उनके घर पर आकर मारपीट की है. अब इस प्रकरण में वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है. जिसमें सिपाही को तीन युवक जबरन ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. सिपाही ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
Also Read : बरेली : अवैध वसूली मामले में नप गई पूरी चौकी, 3 सस्पेंड पुलिसकर्मी, 14 सिपाही लाइन हाजिर