IAS अभिषेक प्रकाश मामले में विजिलेंस जांच तेज, खंगाली जा रही कॉल डिटेल्स

उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए कथित रूप से कमीशन मांगे जाने के मामले में विजिलेंस ने अपनी जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश (IAS Abhishek Prakash), उनके करीबी निकान्त जैन (Nikant Jain) और उसके साथियों की कॉल डिटेल्स खंगालना शुरू कर दिया गया है। जिससे इस मामले में जल्द से जल्द खुलासे हो सके।

डिलीट की गई चैट से निकले रहस्य

निकान्त जैन और उसके दो सहयोगियों के मोबाइल से डिलीट की गई चैट को फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से पुनः प्राप्त किया गया है। विजिलेंस ने इन चैट्स की जानकारी पुलिस से मांगी है, ताकि मामले से जुड़े साक्ष्य पुख्ता किए जा सकें।

Also Read – केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को सौंपी गई निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश की रिश्वतखोरी मामले की विस्तृत रिपोर्ट

दलाली के आरोप में निकान्त जैन गिरफ्तार

निकान्त जैन को कमीशन मांगने के इस प्रकरण और दलाली के आरोप में पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वही शासन ने अभिषेक प्रकाश को भी इसी मामले में निलंबित कर दिया है।

विजिलेंस जुटा रही वैज्ञानिक साक्ष्य

विजिलेंस विभाग इस पूरे मामले में वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र करने में जुटा है। इसके तहत निकान्त जैन की चल-अचल संपत्तियों का भी विस्तृत ब्योरा तैयार कर लिया गया है। मोबाइल चैट और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच को और गहराई से आगे बढ़ाया जा रहा है।

Also Read – UP में भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का हंटर, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड

SIT भी हुई सक्रिय

इस गंभीर मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। विजिलेंस और एसआईटी मिलकर पूरे प्रकरण को व्यापक रूप से खंगालने में जुटी हुई हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.