Vinay Narwal : विनय नरवाल की पत्नी ने की भावुक अपील, “मैं किसी के प्रति कोई नफरत नहीं चाहती”

Vinay Narwal : बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान 28 लोगों ने अपनी जान गवां दी। आतंकी हमले में जान गंवाने वालों में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। घटना के दौरान विनय की पत्नी हिमांशी भी उनके साथ मौजूद थी और उसदिन बैसरन घाटी में क्या हुआ उसके बारे में खुलकर मीडिया को सबकुछ बताया भी था। आज यानि 1 मई 2025 को विनय नरवाल का जन्मदिन है, Vinay Narwalके परिवार ने उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए बहुत सारी तैयारियां कर रखी थी, पर उन्हें क्या पता था जिस बेटे के बर्थडे पर खुशियां मनाने की तैयारियां चल रही है वो जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही मातम में तब्दील हो जाएँगी।

भले ही विनय नरवाल अब इस दुनिया में नहीं रहे पर उनके परिवार ने इस दुःख की घड़ी में भी उनके जन्मदिन को यादगार बनाने की कवायद जारी रखी है। विनय के जन्मदिन पर उनके परिवार ने हरियाणा के करनाल में ब्ल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के दौरान एक पोस्टर भी लगाया गया जिसमें लिखा हुआ था, “हिंदुस्तान का लाल, विनय नरवाल। ” ब्लड कैंप के आयोजन के दौरान मीडिया से बात करते हुए विनय की पत्नी हिमांशी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि पूरा देश उनके लिए प्रार्थना करे कि वह जहां भी हों, खुश रहें.’ इस दौरान मंच पर बैठी हिमांशी कई बार भावुक हुईं और उनका परिवार भी इस दौरान ॐ शांति का जाप करता नजर आया।

इसके अलावा कश्मीरियों का जिक्र करते हुए हिमांशी ने कहा “मैं किसी के प्रति कोई नफरत नहीं चाहती, “लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, हम ऐसा नहीं चाहते. हम शांति चाहते हैं. बेशक हम न्याय चाहते हैं, जिन लोगों ने उनके साथ गलत किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. हम सब आज विनय की याद में ब्लड डोनेट कर रहे हैं.” कैंप में मौकोड़ हिमांशी और विनय की मां कई बार इमोशनल हो गयी, कई बार देखने को मिला कि मंच से उतरकर वे एक-दूसरे को गले लगाते हुए रो पड़ीं।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर विधायक जगमोहन आनंद और करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता भी मौजूद रहीं। हिमांशी और विनय की शादी को अभी महज कुछ दिन ही बीते थे विनय के नाम की मेहँदी का रंग अभी फीका भी नहीं पड़ा था कि ये विनय ने दुनिया को अलविदा कह दिया। कार्यक्रम के दौरान हिमांशी ने मेयर को अपने हाथों में लगी मेंहदी भी दिखाई, जिसमें विनय का साफ़ दिखाई पड़ रहा था।