बतौर कप्तान कोहली ने खेला आखिरी T-20 मैच, ICC ने कुछ यूं बनाया यादगार

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार यानी 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ बतौर कप्तान अपना आखिरी T20I मुकाबला खेला. इस मैच को टीम इंडिया 9 विकेट से जीतने में कामयाब रहीं. विराट कोहली अपने आखिरी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए, मगर आईसीसी ने उनके इस दिन को यादगार बना दिया. मैच के बाद आईसीसी (ICC) ने भी कोहली को बतौर कप्तान सलाम किया और अपने खास अंदाज में उन्हें कप्तान के तौर पर विदाई दी. आईसीसी ने अपने ट्विटर का कवर पेज कोहली के नाम कर दिया. फैन्स आईसीसी की इस कदम की खूब सराहना कर रहे हैं.

कोहली को लेकर ICC ने ऐसे किया रिएक्ट 

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बतौर टी20 कप्तान विराट कोहली के आखिरी मैच की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट के कवर पेज पर लगाई है. ICC ने ऐसा विराट कोहली को सम्मान देने के लिए किया है, जिसे देख भारतीय फैंस को भी काफी गर्व महसूस होगा. बता दें कि विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके थे कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे.

कप्तान के रूप में विराट कोहली के T20I करियर की बात करें तो 2017 से उन्होंने इस फॉर्मेट में 50 मैच खेले हैं. इसमें टीम इंडिया 30 मुकाबले जीतने में सफल रही है, वहीं 16 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. विराट कोहली का जीत के प्रतिशत 64.58 का रहा है जो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से अधिक है. धोनी ने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए सबसे अधिक 72 मैच खेले हैं और इस दौरान उनका जीत का प्रतिशत 59.28 का रहा है. इस फॉर्मेट में कप्तानी के तौर पर विराट कोहली का करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उनका जीत का प्रतिशत मोर्गन, विलियमसन जैसे दिग्गजों से अधिक है.

बात इस फॉर्मेट में विराट कोहली के रन की करें तो वह अभी तक बतौर कप्तान T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है. कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 1570 रन बनाए है. इस सूची में टॉप पर एरॉन फिंच है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए 1719 रन जड़े हैं.

ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

विराट कोहली ने खुलासा किया कि उनके बाद टीम इंडिया की टी20 कप्तानी किसे मिलेगी. विराट कोहली ने इस पद के लिए रोहित के नाम के संकेत दिए हैं. विराट ने कहा, ‘टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने के लिए दूसरों को जिम्मेदारी देने का समय आ गया है. जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह कुछ समय से चीजों को देख रहे हैं.’ विराट ने जिस तरह रोहित का नाम लिया उससे अब ये बात साफ हो गई है कि रोहित ही इस टीम के नए कप्तान होने वाले हैं.

Also Read: ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले Neeraj Chopra पर फिल्म बनाने की तैयारी!, मिलाप जवेरी की इंस्टा पोस्ट से मिले संकेत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )