भारतीय कप्तान विराट कोहली एक नई पारी खेलने जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेलर दी मूवी का पोस्टर जारी किया, जिसमें विराट कोहली एक नए अवतार में दिख रहे हैं. दरअसल विराट कोहली क्रिकेट के बाद एक नए फील्ड में डेब्यू करने जा रहे हैं और उसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है. अगर आप सोच रहे हैं कि भारतीय कप्तान अपनी पत्नी की तरह फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं तो आप गलत हैं. दरअसल कोहली ने अपने नए वेबसाइट को लॉन्च किया है, जिस पर कपड़े बेचे जाएंगे.
Also Read: Batti Gul Meter Chalu Reviews : ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की बत्ती चालू फिल्म को मिले इतने रेटिंग स्टार
विराट wrogn नाम की एक कंपनी पहले से ही चलाते हैं जो कपड़ों का एक ब्रॉण्ड है. अब wrogn के इन कपड़ों को trailerthemovie.com पर खरीदा जा सकेगा. यह वेबसाइट तैयार हो चुका है और इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग अगले सप्ताह यानी 28 सितंबर को होगी. इससे पहले कोहली ने इसका पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में कोहली बिल्कुल नए अवतार में दिख रहे हैं. कोहली ने स्टाइलिश शर्ट-जींस और टी-शर्ट पहना हुआ है, जिसमें वह काफी अलग एक्शन अवतार में दिख रहे हैं. ग्रॉफिक्स का प्रयोग कर इस पोस्टर को और आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है.
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्हें एशिया कप से आराम दिया गया है. उनकी जगह रोहित शर्मा एशिया कप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीतकर सुपर फोर में प्रवेश कर लिया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )