Pulwama Attack: वीरेंद्र सहवाग ने उठाया शहीद जवानों के बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा

पुलवामा में CRPF के काफिले पर गुरुवार को हुए हमले की हर ओर निंदा हो रही है. भारत की तमाम खेल हस्तियों ने इस कायराना हमले की आलोचना करते हे इसके शिकार हुए शहीद परिवारो के साथ अपने संवेदनाओं व्यक्त की हैं. अब देश के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ( Virendr Sehwag) ने एक कदम आगे जाते हुए एक ऐसा ऐलान किया है जो बाकियों के लिए नजीर साबित हो सकता है.


Also Read: Pulwama Terror Attack: शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आया अंबानी परिवार, बच्चों की पढ़ाई से लेकर नौकरी तक का ख्याल रखेगा रिलायंस फाउंडेशन


सहवाग पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए आरपीपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं. सहवाग ने शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘हम जो कुछ भी कर सकते हैं वो काफी नहीं होगा. ये काफी छोटी चीज है लेकिन मैं बहादुर जवानों के सभी बच्चों के की पढ़ाई का पूरा ख्याल रखने की पेशकश करता हूं. सभी बच्चों की पढ़ाई का ख्याल झज्जर स्थित मेरे सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में रखा जाएगा. सौभाग्य होगा.’



कैलाश खेर ने की मदद

आपको बता दें की बॉलीवुड के महशूर सिंगर कैलाश खेर ने भी शहीद सीआरपीएफ जवान विजय कुमार मौर्य के परिजनों को 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. साथ ही पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों के परवरिश और उनके पढ़ाई से लेकर नौकरी के साथ-साथ परिजनों के रोजी रोटी तक की पूरी जिम्मेदारी रिलायंस फाउंडेशन ने लिया है.


फाउंडेशन ने यह भी घोषणा किया है कि इस आतंकी हमले में घायल सभी जवानों के हर संभव उपचार के लिए उनका हॉस्पिटल तैयार है. अपने बयान में फाउंडेशन ने कहा है कि जैसे जवान हमारे देश की रक्षा करते हैं उसी तरह इनके परिजनों का ख्याल हमारा काम है जिससे कि जवान अपना दायित्व पूरी तरह से निभा सकें.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )