BB 15 : डर्टी सेंस ऑफ ह्यूमर पर भड़कीं तेजस्वी प्रकाश, बोलीं- विशाल कोटियन मना करने पर भी चढ़-चढ़ के गले लगाते हैं

टेलीविजन के महशूर शो बिग बॉस 15 ने बेहद कम समय में बहुत काफी अच्छी TRP हासिल कर ली है. इसकी वजह है शुरुआत से ही लगातार शो में हो रहीं कंट्रोवर्सी. शो में लोग इस बार कई कंटेस्टेंट को काफी पसंद कर रहे हैं, इन्हीं में अभिनेता विशाल कोटियन भी शामिल हैं. पर, अब अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमे को विशाल पर कई आरोप लगाती दिख रहीं हैं. उनका कहना है कि विशाल बेहद ही गलत तरीके से व्यवहार करता है. मुझे ये सब पसंद नहीं है. इस बात में जय भानुशाली भी उनकी हां में हां मिलाते नजर आ रहे हैं. बता दें शो में अब तक सबसे ज्यादा पसंद तेजस्वी प्रकाश को ही किया जा रहा है.

एक्ट्रेस बोलीं- ये व्यवहार मुझे पसंद नहीं

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप में तेजस्वी जय से बोलती नजर आ रही हैं, ‘मैं रियल हूं, जैसी हूं वैसी ही नजर आती हूं. मैंने कभी किसी के बारे में तुमसे कोई शिकायत नहीं की. उनका ह्यूमर क्या है- आ गले लग जा. यह सब गंदा ह्यूमर है और जो कभी भी टेलिकास्ट नहीं कर पाएंगे.’ इसपर जय भानुशाली भी सहमति दिखाते हैं और कहते हैं कि उन्हें विशाल की भाषा महिलाओं को लेकर काफी अपमानजनक लगती है.

आगे तेजस्वी कहती हैं, ‘हां लड़कियों के लिए गंदे तरीके से…. वो चढ़-चढ़ के मुझे गले लगाते हैं. मैं इतनी बार उन्हें पुश करती हूं, मजाक में करती हूं ताकि उनको बुरा ना लगे… मुझे पता है उनका ऐसा कुछ इरादा नहीं है लेकिन यह ह्यूमर नहीं है.’

तेजस्वी के फैंस बेबाकी को कर रहे पसंद

इस क्लिप में तेजस्वी का साफ़ तौर पर कहना ये था कि वह अक्सर विशाल को यह बताने के लिए सही तरीके ढूंढती है कि वह उसके व्यवहार से अनकंफर्टेबल हैं लेकिन वह गलत तरीके से व्यवहार करना जारी रखता है. तेजस्वी प्रकाश का ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें जमकर सराह रहे हैं और साथ ही सर्पोट कर रहे हैं, वहीं विशाल के फैन्स को यह सब सुनकर अच्छा नहीं लग रहा और वह तरह-तरह के कॉमेट्स कर रहे हैं.

ALSO READ: भोपाल में आश्रम-3 के सेट पर हमला, प्रकाश झा पर फेंकी स्याही, टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )