भारत में जल्द लॉन्च होगा Vivo T4x 5G, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

Tech Desk: Vivo जल्द ही अपनी T-सीरीज के तहत नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo T4x 5G भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3x 5G का उत्तराधिकारी होगा।

लॉन्च टाइमलाइन और सर्टिफिकेशन डिटेल्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo T4x 5G को भारत में मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) और IMEI डेटाबेस पर लिस्ट किया गया था। हालांकि, इन लिस्टिंग्स में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ था।

Also Read- क्या आपका बच्चा तनाव में रहता है? पहचानने के लिए अपनाएं ये तरीके

बैटरी और कलर ऑप्शंस

MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T4x 5G में 6,500mAh की बैटरी होगी, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी में से एक होगी। इसके पहले Vivo T3x 5G में 6,000mAh की बैटरी दी गई थी। फोन को दो कलर वेरिएंट्स प्रोन्टो पर्पल और मरीन ब्लू में पेश किया जाएगा।

डायनामिक लाइट फीचर

फोन में नोटिफिकेशन के लिए डायनामिक लाइट फीचर मिलेगा। यह लाइट नोटिफिकेशन आने पर जलती है। इससे पहले यह फीचर Vivo Y58 5G में देखा गया था। डायनामिक लाइट को फोन के कैमरा मॉड्यूल के साथ जोड़ा जाएगा।

संभावित कीमत

Vivo T4x 5G की कीमत भारत में करीब 15,000 रुपये हो सकती है। इसी प्राइस रेंज में कंपनी ने पिछले साल Vivo T3x 5G लॉन्च किया था।

क्या हो सकते हैं अपग्रेड?

Vivo T4x 5G, T3x 5G का उन्नत संस्करण होगा, और इसमें बेहतर स्पेसिफिकेशन्स दिए जाने की संभावना है।फिलहाल फोन के प्रोसेसर, कैमरा और अन्य फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है।

Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर:

  • बैटरी: 6,000mAh
  • प्राइस: 15,000 रुपये तक

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.