कानपुर पुलिस के वाट्सएप ग्रुप में वालंटियर ने पोस्ट की ब्लू फिल्में, मचा हड़कंप

यूपी के कानपुर शहर के ग्वालटोली थाने के वाट्सएप ग्रुप में सोमवार की देर शाम एक वालंटियर ने कई ब्लू फिल्में पोस्ट कर दीं, जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही एसएसपी अनंत देव तिवाही के आदेश पर शमशाद अली को हिरासत में ले लिया गया।

 

पुलिस वाट्सएप ग्रुप में वालंटियर ने पोस्ट की ब्लू फिल्में

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,  पुलिस विभाग के आलाधिकारी और उस थाना क्षेत्र के एस10 वालंटियर सदस्य वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़े हैं। इस वाट्सएप ग्रुप में पुलिस के वालंटियर अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी सूचनाएं पोस्ट करते हैं। लेकिन पुलिस के इस वाट्सएप ग्रुप में एक वालंटियर ने लगातार एक के बाद एक ब्लू फिल्म पोस्ट कर दीं।

 

Also Read : Video: डीजीपी की नाक के नीचे एएसपी ट्रैफिक करा रहे वसूली, दारोगा ने लगाए गंभीर आरोप

 

ऐसे में जब पुलिस के आला अधिकारियों की नजर पोस्ट पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद उस वालंटियर को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का आदेश तक दे दिया गया। सूत्रों का कहना है कि  ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित रहने वाला शमशाद अली ग्वालटोली थाने का एस10 वालंटियर है।

 

Also Read : Video: आईपीएस अफसर पर सिपाहियों के शोषण का आरोप, खेतों में ड्यूटी लगाकर कटवा रहे धान

 

एसएसपी ने बनाई थी एस10 वालंटियर्स की टीम

सूत्रों की मानें तो एसएसपी कानपुर अनंत देव ने शहर भर के थानों में क्षेत्र संभ्रांत और जिनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है, ऐसे लोगों की एस10 वालंटियर टीम बनायी है। यह टीम क्षेत्र पर नजर रखती है और पुलिस को सूचनायें देती है।

 

Also Read : यूपी: जिस जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं पिता, वहां आईपीएस बनकर पहुंचा बेटा

 

जिसके बाद उस क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई घटना होने पर पुलिस की मदद ली जाती है। ऐसे में  सभी वालंटियर्स को उस क्षेत्र के पुलिस थाने के वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक, इस वॉट्सऐप ग्रुप में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जोड़े गए हैं।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )